नवादा : बिहार में 2016 से ही पूर्ण शराबबंदी है। लेकिन इसके बाबजूद शराब तश्कर के साथ ही शराबी बाज नहीं आ रहे हैं। मामला नवादा जिले के उग्रवाद प्रभावित परनाडाबर की है जहाँ, पुलिस ने अबैध शराब निर्माण के विरुद्ध सर्च अभियान चलाकर भीतिया जंगल के चमैनी नदी के पास से शराब निर्माण के दो भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया है। मौके से भट्ठी संचालक फरार होने में सफल रहा।
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहे है कि गुप्त सूचना के आधार पर सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने शराब निर्माण के लिए फुलाये जा रहे करीब 2400 किलोग्राम जावा महुआ घोल को विनष्ट कर शराब बनाने के उपकरणों को आग के हवाले कर दिया। वहीं, बिक्री के लिए तैयार 20 लीटर महुआ शराब को जब्त कर थाना लाया गया।
उत्पाद अधिनियम के तहत पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर निर्माणकर्ता की खोज आरंभ कर दी गई है। फिर भी शराब निर्माण का धंधा व बिक्री का नाम थमने के बजाय दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है। शराब तस्करों पर पुलिस की कार्रवाई का कोई भी प्रभाव नहीं पड़ रहा है।