नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड के लेंगुरा पंचायत की काशीचक महादलित टोला में डायरिया का क़हर देखने को मिला है। डायरिया के प्रकोप से पूरा काशीचक महादलित टोला प्रभावित है। डायरिया का प्रकोप इतना भयावह है कि कई लोगों की स्थिति चिंताजनक बनी है।
महादलित टोला में डायरिया का क़हर
स्थिति चिंताजनक होने के बाद गांव के लोग ग्रामीण चिकित्सक के सहारे हैं। इस संबंध में ग्रामीण सिंटू कुमार ने बताया कि हमारे गांव मे पिछले 10 दिनों से डायरिया की महामारी फैली हुई है, जिसमे अबतक दर्जनों लोग इसके चपेट में आ गए है, जिसमें कई ग्रामीणों की स्थिति दयनीय बनी हुई है। पूरे मामले में ग्रामीण मुकेश राजवंशी ने बताया कि डायरिया की चपेट में अबतक दो दर्जन से अधिक लोग आ चुके हैं और इसका शिकार हो गए हैं और हमलोग ग्रामीण चिकित्सकों के सहारे इलाज करा रहे हैं, जहां डायरिया पीड़ित लोगों की स्थिति काफी दयनीय बनी हुई है।
डायरिया से प्रभावित लोगों में काशीचक महादलित टोला के संयोग कुमार 15 वर्ष, जॉनसन कुमार 13 वर्ष, सरिता देवी 25 वर्ष, संगीता देवी 27 वर्ष, रितेश कुमार 10 वर्ष, प्रतिमा देवी 26 वर्ष, पूजा कुमारी 22 वर्ष, विक्षित कुमार 10 वर्ष, प्रह्लाद कुमार 25 वर्ष, चांदनी कुमारी 19 वर्ष, दयानद कुमार 24 वर्ष, दृष्टि कुमारी 6 वर्ष शामिल हैं। इस संबंध में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी सौरभ कुमार निराला ने बताया कि सूचना मिलते ही मेडिकल टीम को भेजा गया है।
भईया जी की रिपोर्ट