नवादा : उग्रवाद प्रभावित सिरदला पुलिस की गिरफ्त में आया एक व्यक्ति अस्पताल में भर्ती है। भर्ती आरोपी के परिजनों ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया है। सिरदला पुलिस एक बार फिर से विवादों में घिर गई है। इस बार पुलिस ने चोरी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। इस मामले में सिरदल थाना की पुलिस पर आरोपी के परिजनों ने मारपीट करने का आरोप लगाया है। हालांकि सिरदला पुलिस मारपीट की बात को पूरी तरह नकार रही है।अस्पताल में इलाजरत रजौली थाना क्षेत्र के खुशीहाली भीता निवासी सुरेश प्रसाद के पुत्र सुबोध कुमार को बेहतर इलाज के लिए मंडल कारा ने सदर अस्पताल भेजा है ,जहां खबर संकलन तक इलाज रत है।
परिजनों के अनुसार दिनांक 16 मार्च को सिरदला पुलिस अपने दल बल के साथ आरोपी के घर समय रात के (12: 50)बारह बजकर पचास मिनट पर पहुंची और घर का दरवाजा तोड़ कर घर में प्रवेश कर महिला पुरुष सभी के साथ गाली गलौज व मार पीट पीट करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने के दरम्यान पुलिस ने काफी मार पीट किया। साथ में रहे सिरदला थाना क्षेत्र के हेमज़ाभारत गांव निवासी शराब कारोबारी स्व. बिनोद प्रसाद के पुत्र मोहन प्रसाद व शराब कारोबारी भंडरा गांव के पिंटू कुमार जो सादे लिवास में साथ में थे ने भी आरोपी सुबोध के साथ हम लोगों के सामने काफी मार पीट किया और अपने साथ ले गए।
थाने में भी काफी मार पीट किया गया। 17 मार्च को सिरदला थाने से व्यवहार न्यायालय ले जाया गया, वहां भी मार पीट का मामला आरोपी के द्वारा बताया गया। न्यायालय ने मंडल कारा भेज दिया। आरोपी की तबियत बिगड़ने के बाद 18 मार्च से अभी तक सदर अस्पताल में आरोपी सुबोध का इलाज चल रहा हैं। आरोपी के परिजनों ने पुलिस अधीक्षक से पूरी घटना की जांच की लिए गुहार लगायी है। आरोप है कि थाना को थानाध्यक्ष नहीं बल्कि शराब माफिया चला रहा है। उन्हीं लोगों के इशारे पर थाने का काम हो रहा है।
भईया जी की रिपोर्ट