नवादा : केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) बिहार, पटना द्वारा सिपाही के पदों पर चयन हेतु आयोजित लिखित परीक्षा का प्रथम चरण जिले के 22 केन्द्रों पर दिनांक 07.08.2024 (बुधवार) को एक पाली में सम्पन्न होगी। परीक्षा अवधि 12ः00 बजे मध्या0 से 02ः00 बजे अप0 तक होगी।
संयुक्तादेश के आलोक में अखिलेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी सदर द्वारा सिपाही भर्ती परीक्षा को स्वच्छ, निष्पक्ष, कदाचारमुक्त एवं पारदर्शी रूप से सम्पन्न कराये जाने हेतु जिला मुख्यालय, नवादा में स्थित फोटो स्टेट दुकान, साईबर कैफे एवं इंटरनेट सुविधा देने वाले केन्द्रों को दिनांक 07.08.2024 को 08ः00 बजे पूर्वा0 से 05ः00 बजे अप0 तक बंद रखे जाने का आदेश दिया गया है।
अंचल अधिकारी सदर, प्रखंड विकास पदाधिकारी सदर, थानाध्यक्ष नगर थाना नवादा/मुफस्सिल/बुन्देलखंड को आदेश दिया गया है कि जिला मुख्यालय में 22 परीक्षा केन्द्रों वाले नगर क्षेत्रों में स्थित फोटो स्टेट दुकान, साईबर कैफे एवं इंटरनेट की सुविधा देने वाले केन्द्रों को दिनांक 07.08.2024 को 08ः00 बजे पूर्वा0 से 05ः00 बजे अप0 तक बंद कराना सुनिश्चित करेंगे एवं भ्रमणशील रहकर इसकी सतत् निगरानी करना सुनिश्चित करेंगे।
भईया जी की रिपोर्ट