नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड मुख्यालय स्थित फूल बगान चौक पर अक्सर लगती जाम से लोगो को स्टेट हाइवे 70 गया- रजौली मुख्य मार्ग प्रतिदिन लगने वाले जाम से आम यात्रियों को भारी परेशान होना पड़ रहा है। आये दिन लगती जाम से स्थानीय लोगों के साथ साथ दूर दराज जा रहे वाहनों पर सवार यात्रिगण परेशान हो रहे हैँ। फूल बगान चौक से हिसुआ मार्ग एवं फुल बगान चौक से बहुआरा भीतिया साथ ही इसी चौक होकर रजौली, नवादा तथा फतेहपुर -गया के लिए सैकड़ो वाहनों का परिचालन होता है।
कहते हैं बीडीओ
प्रखंड विकास पदाधिकारी दीपेश कुमार के अनुसार सिरदला फुल बगान चौक घनी आवादी के साथ ही सबसे ज्यादा भीड़ का एरिया है। जाम का मूल कारण सड़क को अतिक्रमण कर सब्जी बाजार, फल बाजार एवं सड़क किनारे लगने वाला ठेला है। सड़क पर ही मोटरसाइकल लगाकर सब्जी आदि सामग्री की खरीद किया जाता है। साथ ही चौमूहानी होने के कारण चारो दिशा से वाहन इस स्थान पर आकर पहले हम पहले हम सडक पार करने के जद्दोजहद की स्थिति के कारण भीषण सडक जाम हो जाता है।
एक-एक वाहन को दिया जाता है पासिंग
सूचना पर सिरदला पुलिस जब पहुंचती है तो वे भी सौ मीटर दूर ही वाहन खड़ी कर एक एक कर वाहनों को पासिंग कराते हैँ। बीडीओ ने बताया कि फुल बगान चौक से सब्जी बाजार एवं ठेला का किसी अन्य जगह बजार लगवाने तथा दुकानदारों का प्रदर्शनी के लिए सड़क किनारे रखे गये समान को दुकान तक सिमित रखे जाने से तत्काल आम यात्री गण को इस भीषण गर्मी में सडक जाम से निजात दिलाया जा सकता है।
अतिक्रमण हटाओ अभियान भी चलाया गया
बाजार के बुद्धिजीवी कैलाश स्वर्णकार, अखलेश आर्य, मोहन कुमार गुप्ता, गुड्डू कुमार, रोहित कुमार व्यवसायी संघ के अध्यक्ष बिनोद कुमार आदि दर्जनों लोगो ने बताया कि दस माह पूर्व सिरदला बाजार में अंचल अधिकारी के द्वारा अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाया गया था जिसके बाद बजार को सड़क जाम से निजात मिली थी। लेकिन, कुछ् ही दिनों बाद लोग पुनः स्थिति जस के तस कर दिया। जिसके कारण सडक जाम से आम लोग के साथ साथ स्थानीय लोग भी परेशान हो रहे हैँ। स्थानीय बिद्धिजीवियों ने जिला प्रशासन से आम लोगो को लगातार सडक जाम की समस्या से निजात दिलाये जाने की मांग कर रही है।
नवादा से भईया जी की रिपोर्ट