नवादा : 39-नवादा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत् शुक्रवार को मतदान शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न होने के बाद समाहरणालय स्थित सभागार में डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने प्रेसवार्ता का आयोजन किया। उन्होंने नवादा में मतदान के दिन उत्साह के महौल में बुजुर्ग महिला-पुरूष मतदाताओं द्वारा कतारबद्ध तरीके से मतदान में भाग लेने के लिए धन्यवाद दिया। शनिवार को आयोजित स्कूटनी बैठक में 39-नवादा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के सामान्य (प्रेक्षक) तथा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी के साथ-साथ इस संसदीय क्षेत्र के सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी तथा प्रत्याशी प्रतिनिधि व निर्वाचन अभिकर्ता भी उपस्थित रहे।
शुक्रवार को सम्पन्न हुए मतदान के दौरान प्राप्त शिकायत पत्रों तथा मतदान प्रक्रिया से संबंधित स्क्रुटनी के दौरान सभी संबंधित प्रपत्रों व प्रतिवेदनों की संवीक्षा की गयी। डीएम सीएच ने कहा कि संवीक्षोपरांत मतदान प्रक्रिया को नियमानुकूल मानते हुए पुर्नमतदान की कोई अनुशंसा नहीं की गयी। मतदान के दिन नहीं हुई कोई अप्रिय घटना नहीं घटी।
प्रेसवार्ता के दौरान डीएम श्री सीएच ने बताया कि नवादा लोकसभा के सभी विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्ण व भयमुक्त चुनाव संपन्न कराने में जिलेवासियों का बेहतर सहयोग मिला। चुनाव के दिन किसी प्रकार की कोई अपराध और कदाचार की घटनाएं तथा उनपर की गई कार्रवाई की संख्या शून्य है। उन्होंने कम मतदान होने के मामले को गम्भीरता से लेते हुए कहा कि बीएलओ की लापरवाही से वोट प्रतिशत में कमी आया है, जिसको लेकर लापरवाह बीएलओ के मामले को संज्ञान में लिया गया है।
मतदान केन्द्र से एक सिपाही का चोरी रायफल व कारतूस को पुलिस ने किया बरामद
डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने बताया कि नवादा लोकसभा अन्तर्गत पकरीबरावां थाना क्षेत्र के मतदान केन्द्र संख्या-234 प्राथमिक विद्यालय राजे बिगहा में ड्यूटी पर तैनात समस्तीपुर जिला बल के सिपाही संख्य-558 उत्तम कुमार राउत का एसएलआर रायफल और मैगजिन में रहे 20 कारतूस चोरी हो गया था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया। डीएम ने बताया कि सिपाही उत्तम कुमार राउत को निर्वाचन कार्य में लापरवाही के लिए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
केएलएस कॉलेज नवादा में 4 जून को होना है मतगणना:- डीएम ने बताया कि सभी इवीएम मशीन को केएलएस कॉलेज नवादा के बज्रगृह में सुरक्षित रखा गया है। सभी विधानसभा के लिए उक्त कॉलेज में अलग-अलग स्ट्रौंग रूम में इवीएम को रखकर प्रत्याशी व उनके प्रतितिनिधियों की उपस्थिति में सील किया गया है। उन्होंने बताया कि मतगणना 4 जून को निर्धारित है। मतगणना के दिन सभी प्रत्याशी व उनके प्रतिनिधियों की मौजूदगी में सील तोड़कर वोटों की गिनती के लिए इवीएम मशीन निकाला जाएगा।
लोकसभा चुनाव 2024 में वोट करने में पिछड़ गई आधी आबादी
नवादा लोकसभा में कुल मतदाताओं की संख्या- 2006124 है, जिसमें कुल 866735 मतदाताओं ने मतदान किया, जिसका प्रतिशत-43.20 है। उन्होंने बताया कि 170 बरबीघा विधानसभा क्षेत्र में कुल 233944 मतदाताओं के विरूद्ध 103586 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिसका प्रतिशत-4428 है। 235 रजौली विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या- 337441 है, जिसमें 155218 मतदाताओं ने वोट दिया, जिसका प्रतिशत- 46 है। 236 हिसुआ विधानसभा क्षेत्र के कुल मतदाता 386362 के विरूद्ध 170459 मतदाताओं ने वोट दिया, जिसका कुल प्रतिशत 44.12 है। 237 नवादा विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या- 364330 है, जिसमें 157154 मतदाताओं ने वोट देने का काम किया, जिसका प्रतिशत-43.14 है। 238 गोविंदपुर विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या-325117 है, जिसमें 134269 मतदाताओं ने वोट दिया, जिसका कुल प्रतिशत- 41.30 है। वहीं 239 वारिसलीगंज विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या- 358930 है, जिसमें 146049 मतदाताओं ने वोट दिया, जिसका कुल प्रतिशत- 40.69 है। उन्होंने बताया कि इस चुनाव में 43.73 प्रतिशत पुरूष मतदाता तथा 42.64 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने वोट दिया है।