-दो लाख नकद समेत कई सामान बरामद
नवादा : जिले की साईबर थाना पुलिस ने वारिसलीगंज पुलिस के सहयोग से चार को गिरफ्तार किया है। साइबर फ्रॉड अपराधियों से पुलिस ने 2 लाख नगद, सात मोबाइल, दो लैपटॉप, चेक बुक, पासबुक, एटीएम कार्ड, सिम कार्ड, ओटीजी मशीन, फिंगर स्कैनर स्टैंप, मेकिंग मशीन, नकली फिगर प्रिंट सहित 2 लाख कैश किया है।
एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस जानकारी देते हुए बताया कि जिले में बढ़ते साईबर अपराधियों से निपटना पुलिस के लिए चुनौती से कम नहीं है। उक्त मामले अब साईबर थाना के कर्मी दक्ष हो चुके हैं। सफलता भी मिलने लगी है। बावजूद अभी बहुत काम करना शेष है।
इस कांड में गिरफ्तार अभियुक्त नवलेश कुमार उम्र 26 साल पिता बिंदु राम ग्राम भलुआ थाना वारसलीगंज जिला नवादा, दूसरा अनिल कुमार पिता द्वारका पासवान ग्राम अषाढ़ी थाना में मुफ्फसिल जिला नवादा, राजकुमार उम्र 22 वर्ष पिता दरबारी चौधरी ग्राम मोसमा, वारसलीगंज जिला नवादा, रामबाबू पिता अवध चौहान ग्राम ईश्वर थाना सरमेरा जिला नवादा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
उन्होंने बताया कि युवा पीढ़ी ऐसे मामले में बर्बाद हो रहे हैं। उन्हें मुख्य धारा में लाने के लिए जागरूक करने की आवश्यकता है। जल्द ही युवाओं के बीच जागरुकता अभियान पुलिस आरंभ करेगी।
नवादा से भईया जी की रिपोर्ट