नवादा : जिले की पकरीबरावां पुलिस ने सीएसपी संचालक से लूट मामले में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से लूट के 75 हजार रुपए नकद, देशी कट्टा, जिंदा कारतूस व मोटरसाइकिल बरामद किया है। गिरफ्तार अपराधियों में एक रिश्तेदार तो दूसरा संचालक का स्टाफ बताया गया है। पकरीबरावां डीएसपी महेश चौधरी ने बताया कि पकरीबरावां के सीएसपी संचालक से वारिसलीगंज यूनियन बैंक से राशि की निकासी कर वापस लौटने के क्रम में अपराधियों ने 4.50 लाख रुपए हथियारबंद बदमाशों ने 07 / 10 को लूट ली थी।
इस बाबत पीड़ित के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की गयी थी। एसपी अभिनव धीमान के निर्देश पर एसआईटी का गठन कर तकनीकी अनुसंधान आरंभ किया गया था। तकनीकी जांच व पुख्ता प्रमाण के आधार पर पकरीबरावां बाजार छोटी तालाब के मो. जमाल ख़ान के घर की गई छापामारी में उनके पुत्र मो. तबीज खान को गिरफ्तार कर लिया गया।
उसकी निशानदेही पर घर में लूटी गई रकम में से 75 हजार रुपए नकद, लूट के प्रयोग में लायी गयी मोटरसाइकिल होंडा नम्बर बी आर 01 एफ आई 7544 बरामद कर कमरे में रखे देशी कट्टा व तीन जिंदा कारतूस बरामद किया गया। गिरफ्तार आरोपी संचालक का रिश्तेदार बताया गया है। उसके साथ रहे एक अन्य अपराधी रहनुमा प्रवीण को दोस्तलीबिगहा से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार संचालक के यहां काम करता है। इसके साथ ही घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है।
भईया जी की रिपोर्ट