नवादा : एक साथ तीन सहोदर भाइयों के गाड़ी समेत अचानक लापता होने की शिकायत मिलते ही नवादा पुलिस खोजबीन में जुटी है। जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव की मेहरूनिशा ने थाने में आवेदन देकर पति सहित तीन भाइयों के लापता होने की शिकायत दर्ज करायी थी। लापता तीनों भाइयों पर विभिन्न तरह से आमलोगों से 35 करोड़ रुपये की ठगी करने का आरोप है। शिकायत दर्ज होने के बाद सिरदला, रजौली, मेसकौर, नरहट व हिसुआ में हड़कंप मचा है।
35 करोड़ की ठगी का आरोप
एक साथ तीन सहोदर भाइयों के गाड़ी समेत अचानक लापता होने की शिकायत मिलते ही पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान के निर्देश पर गठित विशेष टीम में शामिल रजौली एसडीपीओ गुलशन कुमार और सिरदला थानाध्यक्ष संजीत राम तीनों भाइयों की तलाश में में जुट गये हैं। पुलिस सूत्रों की मानें, तो शुरुआती जांच में पीड़ित महिला की शिकायत और टेक्निकल इनपुट में काफी भिन्नता पायी गयी है।
लावारिस स्थिति में मिली गाड़ी
पीड़ित महिला के अनुसार, गाड़ी समेत तीनों लापता भाई पटना गये थे, जबकि पटना शहर से पहले टोल प्लाजा पर जांच में गाड़ी समेत तीनों भाई पहुंचे ही नहीं हैं। सीडीआर के मुताबिक, तीनों भाइयों का अंतिम लोकेशन उत्तर प्रदेश के वाराणसी में पाया गया, जहां मोबाइल बंद हुआ था। वाराणसी पुलिस के मुताबिक, लापता तीनों भाइयों की गाड़ी रोहनिया थाना क्षेत्र में वाराणसी-इलाहाबाद हाइवे के सर्विस लेन से लावारिस स्थिति में बरामद हुई है।
भईया जी की रिपोर्ट