नवादा : जिले में ठगी की अलग-अलग मामले आते रहते हैं। अकबरपुर में रोड में पप्पू वाच मोबाइल दुकान में ठगी के नये कारनामे सामने आये हैं। वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद रहने के कारण थाने में आवेदन दे पीड़ित दुकानदार ने कार्रवाई की मांग की है। घटना 16 अक्टूबर की बतायी जाती है।
मो. अरशद के अनुसार 16 अक्टूबर की देर शाम करीब नौ बजे जब दुकान बंद कर रहे थे एक ग्राहक अपनी पत्नी के साथ मोबाइल खरीदने आया। मोबाइल का सौदा तय होने के बाद उसने कहा कि मेरे पास नकदी नहीं बल्कि बैंक का चेक है। चेक लेने इंकार के बाद उसके बहुत जोर देने पर चेक स्वीकार कर लिया।
चूंकि बैंक बंद था इसलिए सोमवार 21अक्टूबर को चेक जमा करने जब बैंक गया तो वहां इस नाम कोई बैंक खाता नहीं होने तथा चेक फर्जी होने की बातें बतायी गयी। सीसीटीवी फुटेज जांच के बाद उसकी पहचान थाना क्षेत्र के फतेहपुर प्रयाग गांव के उपेन्द्र के पुत्र मनीष कुमार के रूप की गयी। इस बावत थाने में आवेदन दे जांचोपरांत कार्रवाई की मांग की है। आवेदन के आलोक में पुलिस ने अग्रेत्तर कार्रवाई आरंभ की है।
भईया जी की रिपोर्ट