नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र के भड़रा गांव में पुत्र का जन्मोत्सव मनाना एक परिवार को महंगा पड़ा। बार बालाओं के डांस के क्रम में हुई गोलीबारी की घटना में बाबा जख्मी हो गए। जख्मी को इलाज के लिए पावापुरी बिम्स स्थानांतरित किया गया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर दो को हिरासत में लिया है।
बताया जाता है कि भड़रा गांव में नरेश यादव के पुत्र पिंटू यादव को पुत्र की प्राप्ति हुई थी। पुत्र जन्मोत्सव की खुशी में बार बालाओं का डांस कराया जा रहा था। इस क्रम में किसी ने अचानक गोली चला जो नरेश यादव को जा लगी। गोलीबारी की घटना के बाद गांव में अफरातफरी मच गई। जख्मी को इलाज के रजौली अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया जहां से बेहतर उपचार के लिए पावापुरी बिम्स भेज दिया गया।
सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने संदेह के आधार पर दो को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिये गये दोनों से पूछताछ आरंभ कर दी है। बता दें रजौली के जंगलों में बसे गांवों में अवैध शस्त्रों का जखीरा है। हाल में मंझीला के एक युवक द्वारा शस्त्र के साथ फोटो वायरल किया गया था। पुलिस ने उक्त युवक को हिरासत में लेकर दो दिनों तक थाने में रखकर लाभ- शुभ के बाद मुक्त कर दिया। ऐसे में गोलीबारी की घटना कोई आश्चर्य की बात नहीं। पुलिस जब खुद अपराध व अपराधियों को संरक्षण दे रही हो तो फिर अपराध में कमी का दावा करने वाली पुलिस की पोल खुद खुल रही है।
भईया जी की रिपोर्ट