नवादा : सांसद विवेक ठाकुर ने नगर के अग्नि पीड़ितों का गांव कृष्णानगर का दौरा किया। इस क्रम में उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध करायी जा रही राहत सामग्री व सुरक्षा का जायजा लिया। इस क्रम में पीड़ितों ने अपनी समस्याओं से सांसद को अवगत कराते हुए समाधान कराने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को उनकी हर समस्या का समाधान अविलंब कराने का निर्देश दिया गया है।
सांसद ने एक बार फिर घर घर जाकर महिलाओं व बच्चों से मुलाकात कर उन्हें बेखौफ रहकर अपने अपने काम में जुटने का अनुरोध किया। बच्चों को स्कूल जा शिक्षा ग्रहण के साथ एमडीएम का लाभ उठाने का निर्देश दिया। मौके पर राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य जद यू नेत्री अफरोजा खातुन, भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल मेहता समेत सैकड़ों की संख्या में भाजपा व जद यू नेता – कार्यकर्ता मौजूद थे।
भईया जी की रिपोर्ट