नवादा : बिहार में 2016 से ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कहने से पूर्ण शराबबंदी लागू है बाबजूद शराब कारोबार का धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा। ताजा मामला जिले के उग्रवाद प्रभावित बिहार-झारखंड सीमा पर गोविंदपुर थाना अंतर्गत सीमावर्ती जांच चौकी की है, जहाँ उत्पाद एएसआई दिनेश कुमार ने सीमेंट लदे एक पिकअप के अंदर से 70 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया है। साथ ही हरियाणा के दो शराब धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है।
उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि बिहार मद्यनिषेध को सफल बनाने को ले गोविंदपुर जांच चौकी पर झारखण्ड की ओर से आनेवाली छोटी से लेकर बड़ी वाहनों की सघन जांच की जाती है। जांच के लिए पिकअप वाहन संख्या BR06 JC9610 को रोका। जांच के क्रम में सीमेंट की बोरियों के नीचे से 70 कार्टून में बन्द शराब बरामद किया। जब्त शराब में इम्पेरियल ब्लू कम्पनी के 750 एमएल के 20 कार्टून में रहे 240 बोतल जिसपर फ़ॉर सेल इन उत्तर प्रदेश लिखा है। इम्पेरियल ब्लू में 375 एमएल के 50 कार्टून में रहे 1200 बोतल,जिसपर फ़ॉर सेल इन पंजाब लिखा है। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि जब्त शराब में कुल 1440 बोतल में 630 लीटर शराब है।
मौके से हरियाणा के रोहतक जिले के आईएमटी बोहर थाना क्षेत्र के सरावड़ गांव निवासी संजीव मलिक के पुत्र अमर मलिक एवं सोनीपत जिले के बरोदा थाना क्षेत्र के आहुलाना गांव निवासी सतवीर के पुत्र गौरव कुमार को गिरफ्तार किया गया। जब्त पिकअप की तलाशी लिए जाने पर अंदर हरियाणा का एक नम्बर प्लेट मिला है, जिसपर HR46 E2136 लिखा हुआ था। इससे यह स्पष्ट होता है कि शराब धंधेबाज जाली नम्बर का उपयोग कर रहे थे। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि जब्त शराब एवं गिरफ्तार धंधेबाजों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। गिरफ्तार दोनों शराब धंधेबाजों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
भईया जी की रिपोर्ट