नवादा : जिले के डायल 112 पुलिस के द्वारा रंगदारी लेने के मामले में जेल में बंद दो सिपाही की नियमित जमानत याचिका को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राहुल किशोर ने अस्वीकृत कर दिया है। दोनों सिपाही बीते 6 सितम्बर से मंडल कारा में बंद है।
जानकारी के अनुसार 4 सितम्बर की संध्या नवादा नगर के बड़ी दरगाह निवासी सुरज कुमार नगर थाना क्षेत्र के खरीदी बिगहा गॉव मोटर साईकिल से जा रहा था। सोहजाना मोड़ के पास पहुॅचते ही डायल 112 वाहन संख्या 1564 पर सवार सिपाही सुनील भारती एवं इंद्रजीत ने सूरज कुमार को रोका तथा हेलमेट नहीं पहनने के आरोप में गाली-गलौज करते धौंस दिखा कर सूरज कुमार के पौकेट में रहे 8 हजार रुपये छीन लिया। इतना ही नही सूरज के मोबाईल खाता में रहे 18 सौ रूपये को भी अपने परिचित के खाता में हस्तांतरित करवा दिया।
घटना के बाबत नगर थाना में कांड संख्या-1024/24 दर्ज कर दोनों सिपाही सहित एक ग्रामीण चिकित्सक पंकज को गिरफतार कर जेल भेजा गया। गौरतलब हो कि जमानत याचिका की सुनवाई के समय समझौता पत्र दाखिल किया गया था। जिसमें कांड के सूचक ने पूरी घटना से अदालत को अवगत कराते हुए कहा कि दोनेा सिपाही के द्वारा लिया गया रूपया उसे लौटा दिया गया है।
भईया जी की रिपोर्ट