नवादा : नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र के लोदीपुर जफरा गांव के समीप बधार में कहुआ के पेड़ में एक व्यक्ति का शव लटका मिलने के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है। घास काटने गई महिलाओं को पेड़ से लटकते शव पर नजर पड़ी तो शोर मचाने के बाद काफी संख्या में लोग वहां इकट्ठा हो गए। शव की पहचान सहजपुरा निवासी दशरथ सिंह के 48 वर्षीय पुत्र सिंटू कुमार के रूप में हुई।
गले में दो गमछा, एक अपना एक अन्य का
जनकलारी के अनुसार, मृतक के गले में दो गमछा से बांधकर पेड़ से लटका दिया गया है। उसके गले में लाल और उजला गमछा पाया गया। लाल गमछा मृतक का है वहीं उजला किसी अन्य व्यक्ति का है। लोगों का कहना है कि हत्या कर उसके शव को पेड़ में लटका दिया है। घटना की सूचना पर काफी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। जानकारी मिलते ही परिजन वहां पहुंचे सभी का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था।
पोस्टमार्टम के बाद होगा क्लियर
घटना की सूचना मिलने पर सदर एसडीपीओ टू सुनील कुमार थाना अध्यक्ष राजगृह प्रसाद अनि कमलेश कुमार तथा अन्य पुलिस बल वहां पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए। फोरेंसिक विभाग टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। थाना अध्यक्ष का कहना है कि हत्या है या फिर आत्महत्या पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सही कारणों का पता चल पाएगा।
भईया जी की रिपोर्ट