नवादा : हर डाल पर उल्लु बैठा है, अंजामे गुलिस्तां क्या होगा? कुछ इसी प्रकार की स्थिति से आयुक्त कार्यालय गुजर रहा है। लोक शिकायत मामले के अपीलार्थियों को आधी अधूरी सूचना उपलब्ध करा सुनबाई से रोकने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। शिकायत आयुक्त से की गयी है। वैसे जबतक कोई पुख्ता प्रमाण नहीं होता किसी अधिकारी या कर्मचारी पर उंगली उठाने का अधिकारी को किसी को नहीं है। सो इसका प्रमाण मौजूद है। जिस प्रकार का कुकृत्य आयुक्त कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है.
उससे स्पष्ट है कि भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने में अगर किसी की सबसे बड़ी भूमिका है तो वह है विभिन्न सरकारी कार्यालयों में बैठे सरकारी कर्मचारियों की। ऐसे में आवश्यकता है एक ही कार्यालय में काफी लम्बे समय तक बैठे कर्मचारियों को स्थानांतरित करने की। बता दें इसके पूर्व नवादा समाहर्ता कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों द्वारा आरटीआई के तहत मांगी गयी सूचना को वापस किये जाने का काम किया जा जुका है। इससे स्पष्ट है हर डाल पे उल्लू बैठा है?
भईया जी की रिपोर्ट