नवादा : जिले के नेमदारगंज पुलिस को बडी़ सफलता मिली है। पुलिस ने ट्रक चोर गिरोह का उद्भेन करते हुए वाहन चोर को गिरफ्तार किया। रजौली एसडीपीओ गुलशन कुमार ने समाहरणालय स्थित पुलिस कार्यालय में प्रेसवार्ता का आयोजन कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ट्रक चोरी कर उनके पहचान को बदल कर फ़र्ज़ी नंबर पर ट्रक चलाने वाले अंतर्राजीय गिरोह के एक इनामी अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि इसी साल जनवरी महीने में झारखंड के कोडरमा जिले के कुछ व्यापारियों द्वारा अकबरपुर और नेमदारगंज थाना में शिकायत की गयी कि कुछ अपराधियों द्वारा उनके ट्रक की चोरी कर ली गयी है। दोनों थाना के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर अनुसन्धान प्रारम्भ किया गया।
मामले की गम्भरीता को देखते हुए एसपी अम्बरीष राहुल के द्वारा एसडीपीओ रजौली के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन कर अपराधियों की गिरफ्तारी एवं ट्रकों की बरामदगी का निर्देंश दिया। गठित टीम ने अग्रेतर अनुसन्धान में एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया, जो ट्रकों की चोरी कर उनके इंजन व चेसिस नंबर पर किसी दूसरे ट्रक के नंबर को पंच कर, उनके स्वरुप को बदल कर या तो बेच दिया जाता था या भाड़े पर चलाया जाता था। पूर्व में चोरी किये हुए 7 ट्रक को बरामद किया जा चुका है एवं इस संगठित आपराधिक गिरोह के 11 अपराधियों को जेल भेजा जा चुका है। कुछ अपराधी गिरफ़्तारी के डर से फरार चल रहे थे। इन अपराधियों के उपर एसपी के द्वारा 25-25 हजार का इनाम घोषित किया गया था।
एसआईटी के द्वारा इन अपराधियों के लोकेशन को लगातार ट्रैक किया जा रहा था। हयूमन इंटेलिजेंस एवं टेक्निकल इंटेलिजेंस के आधार पर तीन अगस्त 2024 को अभियुक्त को नेमदारगंज थाना क्षेत्र के पचगावां गांव में छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त जिले के नेमदारगंज थाना क्षेत्र के पचगावां गांव निवासी राजेन्द्र प्रसाद का पुत्र गौतम कुमार है।
गिरफ्तार गौतम पर है कई मामला है दर्ज
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार गौतम का पूर्व से अपराधिक इतिहास रहा है। उसके विरूद्ध नेमदारगंज थाना कांड संख्या 03/24, 02/24, कांड संख्या 15/24, कांड संख्या 17/24, कांड संख्या 130/24, कांड संख्या 14/24, कांड संख्या 16/24 तथा कांड संख्या 13/24 के नामजद अभियुक्त हैं।
भईया जी की रिपोर्ट