नवादा : बिहार में 2016 से ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कहने से शराबबंदी लागू है। लेकिन, तस्कर और शराबी अपने कारनामों से बाज आने के बदले नशाखोरी के लिए अलग-अलग और नए-नए तरीके का इजाद कर रहे हैं। ताजा मामला में उत्पाद विभाग के धावा दल ने गुप्त सूचना के आधार पर बिहार-झारखंड सीमा पर गोविंदपुर चेक पोस्ट पर डीसीएम ट्रक के साथ दो सौ कार्टून प्रतिबंधित कफ सिरप जब्त किया। इस दौरान गाडी के साथ चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
उत्पाद अधीक्षक अरूण कुमार मिश्रा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए झारखंड-गोविंदपुर सड़क पार्ट एक ट्रक की छापेमारी की गई जिसमें से प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया गया। ट्रक पर लदा 200 कार्टून यानि लगभग 2000 लीटर कफ सिरप जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार ट्रक चालक वैशाली सराय थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या-8 अस्कारनपुर गांव निवासी धर्मनाथ राय का 29 वर्षीय पुत्र अखिलेश राय है।
चालक से पूछताछ के दौरान बताया कि यह माल वैशाली जिला अन्तर्गत भगवानपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर ग्रामीण विश्वनाथ राय का पुत्र मनोज राय द्वारा ट्रक में लोड कर पटना लाने लिए बोला था। वहीं, चालक के पास आनंद ड्रग एजेन्सी के साथ ही बेगूसराय का 20 अलग-अलग जगहों का बिल पेपर है। मतलब आनंद ड्रग एजेंसी का ही एक सौ लीटर का 20 अलग-अलग बिलिंग दिखलाया।
उन्होंने बताया कि बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के अंतर्गत कोडिंन एक मादक पदार्थ अधिसूचित है। इसका उपयोग शराब के सब्सीट्यूट के रूप में बिक्री कर की जाती है। उन्होंने कहा कि सुसंगत धाराओं के तहत गिरफ्तार चालक अखिलेश राय तथा कफ सिरप लोड करने वाला मनोज राय एवं आनंद ड्रग एजेंसी बेगूसराय के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। छापेमारी दल का नेतृत्व विभाग के एएसआई दिनेश कुमार कर रहे थे।
भईया जी की रिपोर्ट