नवादा : उग्रवाद प्रभावित परनाडाबर थाना क्षेत्र के दो युवकों को सोशल मीडिया पर हथियार लहराना महंगा सौदा साबित हुआ। सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होते ही थानाध्यक्ष नवनीत कुमार ने त्वरित कार्रवाई कर देशी कट्टा के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि परनाडाबर थाना क्षेत्र के विकास कुमार उर्फ सत्या पिता कैलाश प्रसाद ग्राम धोपत्थर का देशी कट्टा के साथ एक फोटो वायरल हुआ था।
इस संबंध मे कार्रवाई करते हुए (1) विकास कुमार पे० कैलाश प्रसाद (2) पंकज कुमार पे० सुरेंद्र मांझी दोनों ग्राम धोपत्थर थाना परनाडाबर जिला नवादा को देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर परनाडाबर थाना कांड संख्या 79/25 दिनांक 12/04/25 धारा 25(1-b)a/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
भईया जी की रिपोर्ट