नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड सह थाना क्षेत्र के गोविंद बिगहा पंचायत औरैया गांव के आहर में डूबने से दो बच्चे की मौत हो गयी। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।
बताया जाता है कि महादलित बच्चे राजरतन कुमार व रेहान कुमार शौच के बाद आहर में प्रक्षालन के लिए गये थे। राजरतन कुमार का पैर फिसलने के बाद गहरे पानी में चला गया। बचाव के लिए रेहान गया तथा वह भी डूब गया। स्थानीय लोगों के सहयोग से जबतक दोनों को बाहर निकाला गया मौत हो चुकी थी।
सूचना के आलोक में पहुंचे थानाध्यक्ष रुपेश कुमार सिन्हा ने शव बरामद कर एम्बुलेंस के सहारे सदर अस्पताल भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। घटना की पुष्टि ग्रामीण सतीश कुमार राजवंशी व पिंटू कुमार राजवंशी ने की है।
भईया जी की रिपोर्ट