नवादा : जिले के नागरिक अपराधियों से ही नहीं बल्कि पुलिसिया आतंक से भी परेशान है। पुलिसिया आतंक की एक नहीं अनेक कहानियां भरी पड़ी है। ताजा मामला नगर का है। एसडीपीओ-2 के ड्राइवर ने दबंगई दिखाते हुए एक आम आदमी की बाइक जब्त कर लिया। मामला सोमवार रात्री की है जिसमें शहर के एक आलीशान होटल में उनका विदाई समारोह चल रहा था।
इसी दौरान बिहारशरीफ की ओर से आ रहे झारखंड के एक युवक की बाइक की टक्कर सदर sdpo2 के वाहन से हो गई। हालांकि टक्कर मामूली हुई थी, लेकिन उसमें गाड़ी को मामूली क्षती हो गई जिससे उग्र होकर साहब के ड्राइवर ने युवक से बाइक छीन लिया और नगर थाना में ले जाकर लगा दिया। छोड़ने के लिए बोले जाने पर जवाब दिया जा रहा है कि पहले गाड़ी को बनवाओ उसके बाद तुम्हारी मोटरसाइकिल छोड़ी जाएगी।
अब एक मामूली से विद्यालय की गाड़ी चलाने वाला युवक बड़ी गाड़ी की कहां से मरम्मती करवाए? युवक दे रात से परेशान कभी इधर कभी उधर घूम-घूम कर अपनी व्यथा सुनाता रहा ,लेकिन कोई सुनने वाला नहीं। क्योंकि मामला बड़े साहब से जुड़ा हुआ। इस संदर्भ में जब नगर थाना अध्यक्ष से बात किया गया तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि पहले गाड़ी को ठीक करवा दो तब जाकर यहां आना।
भईया जी की रिपोर्ट