नवादा : नगर में फ्लिपकार्ट कर्मचारी को बदमाशों ने मारपीट कर घायल कर दिया। घटना नगर थाना क्षेत्र के म्यूजियम के पास की है। घायल की पहचान अरुण कुमार का बेटा शुभम बाला के रूप में हुई है। शुभम ने नगर थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के अनुसार सुभम जब सामान की डिलीवरी देने जा रहा था। इसी दौरान म्यूजियम के पास तीन बदमाशों ने उसे रुकवाया और मारपीट शुरू कर दिया। वहीँ, बदमाशों ने उसके पास से तीन हजार रुपए छिनकर बेहोशी की हालत में छोड़ फरार हो गया। इस बावत नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है। बदमाशों को चिन्हित कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ किया जा रहा है।
भईया जी की रिपोर्ट