नवादा : बिहार-झारखंड सीमा रजौली चेकपोस्ट पर अवर निरीक्षक राजेश पटेल के नेतृत्व में उत्पाद जांच दल के द्वारा किये जा रहे जाँच में कोलकाता से आ रही बस से भारी मात्रा में शराब जब्त किया गया। बस का निबंधन सं. BR27P 3415, बस के छत पर बोरा में पैक किया हुआ राॅयल स्टैग प्रीमियम ग्रेन व्हीस्की का कार्टन रखा गया था।
जानकारी के अनुसार, छत चेक करने पर कुल 24 कार्टन में 216 लीटर पाया गया। कार्टनों में 750 ml का 252 बोतल और 375 ml का 72 बोतल कुल 324 बोतल था। शराब के साथ एक तस्कर के साथ ही बस के तीन स्टाफ की गिरफ्तारी कर बस जब्त कर लिया गया। सभी गिरफ्तार नवादा के हैं। शराब कोलकाता के बाबूघाट से लोड किया गया था।
भईया जी की रिपोर्ट