नवादा : साइबर अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने एक बार फिर से बड़ी कार्रवाई की है। एसपी को अभिनव धीमान द्वारा गठित एसआईटी ने आठ साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई जिले के वारसलीगंज थाना क्षेत्र के अपसड़ गांव में कन्हैया ईट उद्योग के समीप हुई। गिरफ़्तार साइबर अपराधियों के पास से पुलिस ने कई ऐसे दस्तावेज बरामद किए जिसके सहारे ये अपराधी लोगों को चुना लगा रहे थे।
पुलिस ने जांच के दौरान गिरफ्तार अपराधियों के मोबाइल की गैलरी एवं व्हाट्सएप से फ्लिपकार्ट बजाज फाइनेंस, पर्सनल लोन, धनी इन्वेस्टमेंट ,पर्सनल लोन आदि का आई डी कार्ड बरामद किया है। इसके अलावा पुलिस ने कई लोगों से पैसे का लेनदेन से संबंधित दस्तावेज ,फर्जी लोन अप्रूवल लेटर, लोन डिटेल्स का स्क्रीनशॉट कई लोगों के आधार कार्ड एवं पैन कार्ड आदि बरामद किया है। गिरफ्तार साइबर अपराधियों ने पुलिस को बताया कि उनके द्वारा फ्लिपकार्ट पर ऑनलाइन खरीदारी करने वाले लोगों को प्रोडक्ट की डिलीवरी में तकनीकी खराबी होने का हवाला देकर पैसे की ठगी किया जाता था।
गिरफ्तार साइबर अपराधियों में वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के अपसड़ गांव के कारू कुमार, पैंगरी गांव के सुमित कुमार, अपसड़ गांव के विकास कुमार, अपसड़ है गांव के विनेश कुमार, काशिचक थाना क्षेत्र के बजरंग बीघा के विपिन कुमार,अकबरपुर थाना क्षेत्र के पैजुना गांव के राहुल कुमार ,शेखपुरा जिले के शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र के मोहब्बतपुर गांव निवासी अंकित कुमार, गया जिले के बेलागंज थाना क्षेत्र के विंदासपुर गांव निवासी पिंटू कुमार शामिल हैं। गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से 6 मोबाइल,22 पेज का कस्टमर डेटा,एक कॉपी जिसपर लोगों के मोबाइल नंबर लिखा बरामद किया है।
भईया जी की रिपोर्ट