-नवादा-नारदीगंज पथ पर सिसवां मोड़ के पास से युवक का जला शव व जली बाइक हुआ था बरामद
नवादा : नगर थाना इलाके में कंप्यूटर क्लास संचालक प्रवीण कुमार की हत्या का राजफाश करने में पुलिस अबतक विफल साबित हुई है। पुलिस सूचना तंत्र का विफल होने का जीता जागता उदाहरण है। वैसे एसपी अभिनव धीमान ने कहा है कि अनुसंधान में प्रगति है। सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। अन्य साक्ष्य भी इकट्ठा किया जा रहा है। जल्द ही सबकुछ सामने होगा। इसके पूर्व मंगलवार को भीम आर्मी के सदस्य समाहरणालय पहुंच हत्यारों की गिरफ्तारी में विलंब पर नाखुशी का इजहार कर चुके हैं।
इस मसले पर जब एसपी से पूछा गया तो उनका जवाब था कि जल्द ही सबकुछ सामने होगा। एक बात जो अबतक के अनुसंधान में सामने आई है उसमें ये कि मृतक शनिवार की शाम 7:44 बजे तक नवादा नगर के इंदिरा चौक के आसपास था। उससे आगे के सीसीटीवी को देखा जा रहा है। पूरा मामला प्रेम प्रसंग की ओर जा रहा है। वह कौन है, जिसके चक्कर में उसकी जान गई, पुलिस तमाम साक्ष्यों के आधार पर कड़ियों को जोड़कर गुत्थी सुलझाने में जुटी है। बता दें कि मृतक प्रवीण शादीशुदा नहीं था।
बता दें कि रोह में कंप्यूटर क्लास चलाने वाले प्रवीण कुमार मूलत: इसी जिले के पकरीबरावां थाना इलाके के ढोढा गांव के चंद्रेश्वर पासवान के पुत्र थे। रविवार 10 नवंबर को नवादा-नारदीगंज पथ पर नगर थाना क्षेत्र के सिसवां मोड़ के पास उनका बोरे में बंद जला हुआ शव बरामद हुआ था। बाइक को भी जला दिया गया था। घंटों मशक्कत के बाद शव की पहचान हो सकी थी। शव का अधिकांश भाग जल जाने के कारण नवादा में पोस्टमार्टम संभव नहीं हो सका था तब शव को पीएमसीएच भेजा गया था।
मृतक के बड़े भाई विपिन पासवान ने बताया था कि उनका भाई अपने पार्टनर रोह थाना क्षेत्र के साथे गांव निवासी कुंदन पंडित के साथ रोह बाजार में ग्लैक्सी कंप्यूटर जोन का संचालन करता था। रात्रि में नवादा से ऑनलाइन कंप्यूटर क्लास चलाता था। वह नवादा के कन्हाई नगर मुहल्ला में किराए के मकान में कुंदन के साथ ही रहा करता था। शनिवार की शाम घर से नवादा के लिए निकला था। जिसके बाद अगले दिन उसका जला हुआ शव बरामद हुआ था।
भईया जी की रिपोर्ट