नवादा : नवादा जिले के अकबरपुर प्रखण्ड से गुरु-शिष्य के रिश्तों के शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। निजी शिक्षण संस्थान चला रहे शिक्षक पर एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया गया है। वहीँ, खबर यह भी है कि थाने में इसकी शिकायत दर्ज नहीं की गई उसके बाद परिजनों द्वारा महिला थाना में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई।
जानकारी के अनुसार, अकबरपुर प्रखण्ड मुख्यालय बाजार के पचरुखी कोठी मुहल्ले के एक निजी मकान में शिक्षक निरंजन आचार्य कोचिंग-संस्थान चला रहे थे। इसी दौरान उन्होंने एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ की। परिजनों को जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने थाना थाना पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज करना चाहा, लेकिन थानाध्यक्ष ने प्राथमिकी दर्ज करने से कर दिया इंकार।
उसके बाद परिजनों ने महिला थाना पहुंचकर न्याय की गुहार लगाने लगे। घटना के सम्बन्ध में महिला थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी निजी शिक्षक निरंजन आचार्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ कर दी है। दोषी पाए जाने के बाद उचित कार्रवाई की जायेगी। वहीँ, ऐसे में परिजनों को अपनी लाड़ली को निजी शिक्षकों से पढ़ाने के पूर्व चिंता सताने लगी है।
भईया जी की रिपोर्ट