नवादा : जमीनी विवाद क़ो लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी जिसमें दोनों पक्षों से कुल आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए।सभी क़ो इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना जिले के नेमदारगंज थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव की है। पुलिस को इस घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि आवेदन मिलने के बाद कुछ कहा जा सकता है।
मिली जानकारी के अनुसार नवाद जिले के नेमदारगंज थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस मारपीट की घटना में दोनों पक्षों से लगभग आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घायलों में एक पक्ष से राधेश्याम, अजय कुमार, कविमनी देवी एवं रानी कुमारी शामिल है। दूसरे पक्ष से शिवदानी प्रसाद एवं संजीव कुमार जख्मी हैं। फिलहाल जख्मी का इलाज सदर अस्पताल में जारी है। मारपीट की सूचना स्थानीय थाना क़ो नहीं दी गई है। आवेदन मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
भइया जी की रिपोर्ट