नवादा : धनी फाइनेंस बैंक से लोन दिलाने के नाम पर जिले के वारसलीगंज थाना क्षेत्र के कोचगांव व कंधा गांव के बगिया में पुलिस ने सघन छापेमारी कर 5, ठगों को किया गिरफ्तार है। पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के कोचगांव व कांधा गांव के बगिया से पांच ठगों को जो फाइनेंस धनी कंपनी में लोन दिलाने के नाम पर झांसा देकर युवकों को ठगा करते थे उनका अप और आईडी मंगवा कर यह लोग ठगी का काम कर रहे थे इस बीच में पुलिस ने घेराबंदी कर पांच ठगों को गिरफ्तार किया है।
पांचों साइबर ठगों की पहचान उत्तम कुमार, साजन कुमार, लक्ष्मण सिंह, मुन्ना कुमार , रौशन कुमार सभी साइबर फ्रॉड कांधा, पलटपुर, लालपुर व कटौना गांव के रहने वाले हैं। इनलोगो के पास से डेढ़ सौ पेज का कस्टमर डाटा, सात एंड्रॉयड फोन, की पैड फ़ोन बरामद हुआ है। पुलिस ने सभी को गिरफ़तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।