नवादा : हम संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के बेटे बिहार सरकार के मंत्री संतोष सुमन आज नवादा जिले के पकरीबरावां प्रखंड बुधौली पंचायत पहुंचे। जहां, उन्होंने पुलिस कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि मुखिया हत्याकांड में पुलिस की अबतक की कार्रवाई में कई खामियां है। इसे जल्द से जल्द दूर कर के उचित कार्रवाई की जाय।
दिवंगत मुखिया की पत्नी कौशल्या देवी व अन्य परिजनों से बातचीत कर नवादा लौटे मंत्री ने बातचीत में कहा कि घटना में जो लोग भी शामिल हैं उनपर सख्ती से कार्रवाई हो। स्थानीय पुलिस अधिकारियों से बात हुई है। उनलोगों को कोर्ट ने 4-5 दिनों का वक्त दिया है। कुछ और बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है।
मंत्री ने कहा कि परिजनों से बातचीत में ये बात सामने आई है कि पुलिस कार्रवाई की जद में आए कुछ लोग निर्दोष हैं। मंत्री ने कहा कि जरूरत पड़ी तो सही जांच के लिए पुलिस महानिरीक्षक से बात करेंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस ने अबतक घटना की दर्ज प्राथमिकी में एससी-एसटी एक्ट की धारा को नहीं जोड़ा है। इस एक्ट के नहीं होने से परिवार को सरकार प्रदत मुआवजा व अन्य सुविधाओं का लाभ नहीं मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय और हक दिलाया जाएगा।
मंत्री से परिजनों ने तत्काल एक चापाकल की मांग की। जिसके लिए पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया है।उल्लेखनीय है कि 13 जून की रात पकरीबरावां प्रखंड के बुधौली पंचायत की मुखिया पप्पू मांझी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस अबतक पंचायत की उप मुखिया भलुआ गांव निवासी अनुज पांडेय उर्फ छोटू पांडेय, मुखिया के कर्ताधर्ता रहे बुधौली ग्रामीण अमरेंद्र कुमार, दिऔरा गांव के मनीष सिंह, बुधौली के ही रामा चौधरी और काेइरिया बीघा के निखिल कुमार कुल पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
एक दिन पहले यानि मंगलवार को एसडीपीओ पकरीबरावां महेश चौधरी ने प्रेस कांफ्रेस कर कहा था कि मुखिया बनने के बाद साल 2019 से अबतक पप्पू मांझी केवल सरकारी योजना की राशि निकालने के लिए अंगूठा लगाता रहा था। सभी राशि अमरेन्द्र कुमार और मनीष सिंह लेते रहे थे। कुछ दिनों से मुखिया अमरेंद्र और मनीष को तरजीह नहीं दे रहे थे, इस कारण साजिश के तहत अमरेंद्र और मनीष ने उप मुखिया के साथ सांठ-गांठ कर मुखिया की हत्या कराई।
ढाई लाख रुपये की सुपारी किलर को देने की बात हुई थी। अब मंत्री जब पीड़ित के घर पहुंचे और परिवार के लोगों से बातचीत किया तो पुलिस की दलील को एक तरह से खारिज ही कर दिया। ऐसे में पुलिस की मुश्किलें बढ़ गई है। मंत्री के बुधौली दौरे के वक्त पार्टी के जिला उपाध्यक्ष विकास कुमार सहित कई स्थानीय नेता और कार्यकर्ता साथ थे। विकास कुमार ने कहा कि मंत्री जी के आगमन से पीड़ित परिवार को न्याय मिलने की उम्मीद बढ़ी है।
निर्धारित समय पर ही होंगे बिहार में चुनाव
मंत्री ने एक सवाल के जवाब में कहा कि समय पूर्व बिहार में विधानसभा चुनाव की संभावना नहीं है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार अच्छा काम कर रही है। चुनाव निर्धारित समय पर ही होंगे।
हर खेत तक पानी पहुंचाने का लक्ष्य हासिल करने का हो रहा प्रयास
मंत्री ने कहा कि हर खेत तक पानी पहुंचाने का काम थोड़ा पिछड़ा है। लेकिन, 2025 तक लक्ष्य को प्राप्त कर लिया जाएगा। इस दिशा में काम तेजी से किया जा रहा है। लघु सिंचाई विभाग द्वारा प्राक्कलन व डीपीआर बनाने के लिए 200 कनीय अभियंता की नियुक्ति संविदा के अधार पर करने जा रही है। पूर्व में आहर-पईन और पोखर के जिर्णोद्धार का बहुत सारा काम हुआ है। शेष बचे काम को भी प्राथमिकता के आधार पर कराया जाएगा।
भईया जी की रिपोर्ट