नवादा : सावधान! अगर आप बाइक की सवारी कर रहे हैं तो बाइक स्टार्ट करने से पहले पेट्रोल व मोबील जांच ले, वरना आपकी बाइक में लग सकती है आग। जिले के कौआकोल थाना क्षेत्र अंतर्गत केवाली मोड़ के पास देर रात्रि बारात जा रहे एक युवक की ग्लैमर बाइक अचानक धू-धूकर जलकर राख हो गई। बाइक सवार चालक समेत उस पर सवार दो अन्य लोगों ने बाइक से कूदकर अपनी जान बचाई।
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि कौआकोल थाना क्षेत्र के कदहर गांव निवासी बीरू राम का भांजा जिले के काशीचक थाना क्षेत्र के बौरी गांव निवासी रविन्द्र सिंह का पुत्र उत्तम कुमार अपने दो अन्य रिश्तेदारों के साथ बाइक से कदहर गांव से रोह बारात जा रहा था, तभी केवाली मोड़ के पास विपरीत दिशा से आ रहे एक चारपहिया वाहन द्वारा अचानक चकमा दे दिया गया, जिससे बाइक अंसतुलित होकर वहीं गिर गया।
बाइक चालक ने बाइक उठाकर जैसे ही वाहन चालू करने के लिए किक मारा, वाहन में अचानक आग लग गयी। आनन फानन में बाइक पर सवार युवक वाहन से उतरकर पास में रहे बालू के ढेर से आग बुझाने का प्रयास किया, परन्तु आग की लपटें इतनी तेज हो गई कि वाहन धूं-धूंकर जलकर राख हो गया। आशंका जताई जा रही है कि बाइक में मोबिल नहीं था, जिसके कारण आगलगी की घटना घटित हुई। हालांकि, इस दौरान बाइक सवारों को कोई नुकसान नहीं हुआ। घटना के बाद सूचना पर पहुंची डायल-112 टीम ने जली हुई बाइक को अपने कब्जे में लेकर थाना ले आई।
भईया जी की रिपोर्ट