नवादा : बिहार विधानसभा निर्वाचन को स्वच्छ, पारदर्शी एवं निष्पक्ष वातावरण में सम्पन्न कराने के उद्देश्य से रजौली अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से दर्शननाला एवं सरकंडा (गोविंदपुर) स्थित स्टैटिक सर्विलांस टीम (SST) चेकपोस्ट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दोनों पदाधिकारियों ने चेकपोस्ट पर तैनात अधिकारियों एवं कर्मियों से निर्वाचन कार्यों की जानकारी ली और वाहनों की जांच प्रक्रिया, टीम की उपस्थिति, सामग्री का भौतिक सत्यापन एवं सीसीटीवी निगरानी व्यवस्था की समीक्षा की।
उन्होंने कहा कि निर्वाचन आचार संहिता लागू होने के पश्चात् जिले की सीमाओं पर विशेष निगरानी रखी जा रही है, ताकि अवैध शराब, नगद राशि, मादक पदार्थ, शस्त्र एवं अन्य अनुचित सामग्री का परिवहन रोका जा सके। अनुमंडल पदाधिकारी, रजौली ने निर्देश दिया कि हर वाहन की जांच सतर्कता एवं पारदर्शिता के साथ की जाए, साथ ही जांच के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही या मनमानी न हो। उन्होंने कहा कि यदि कोई संदिग्ध वाहन या व्यक्ति पाया जाता है, तो उसकी सूचना तत्काल संबंधित फ्लाइंग स्क्वॉड टीम (FST) एवं नियंत्रण कक्ष को दी जाए।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, रजौली ने टीम को निर्देश दिया कि रात्रिकालीन गश्ती एवं निगरानी व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जाए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन अवधि में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि जांच के दौरान यातायात की सुगमता बनाए रखते हुए लोगों से शालीनता एवं संयम के साथ व्यवहार करें। दोनों पदाधिकारियों ने चेकपोस्ट पर उपलब्ध सभी अभिलेखों की जांच की और टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। साथ ही, उन्होंने कहा कि बिहार -झारखंड चेकपोस्ट पर कार्यरत सभी अधिकारी एवं कर्मी 24 घंटे की ड्यूटी रोटेशन प्रणाली के तहत सतर्क रहकर अपनी जिम्मेदारी निभाएं।
भईया जी की रिपोर्ट