नवादा : लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर तैयारियों का जायजा लेने हेतु जिला पदाधिकारी श्री रवि प्रकाश ने हिसुआ नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत तमसा घाट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी ने पाया कि घाट पर साफ-सफाई का कार्य तेज़ी से जारी है तथा जेसीबी मशीन के माध्यम से घाटों का समतलीकरण किया जा रहा है। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी छठव्रतियों के लिए साफ-सफाई, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था और चेंजिंग रूम की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
उन्होंने नगर परिषद एवं संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिले के सभी छठ घाटों पर स्थापित हाई मास्ट लाइट एवं स्ट्रीट लाइटों का सर्वेक्षण कर उन्हें चालू अवस्था में रखा जाए, जिससे संध्या अर्घ्य और प्रातः अर्घ्य के समय श्रद्धालुओं को पर्याप्त रोशनी मिल सके।
उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी को मतदाता जागरूकता से संबंधित कुछ पेंटिंग्स एवं फ्लेक्स लगाने का निर्देश दिया। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान ने थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि छठ घाट परिसर में किसी भी प्रकार के दोपहिया या चारपहिया वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। वाहनों की पार्किंग निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही की जाएगी तथा घाट तक आने-जाने की व्यवस्था पैदल ही सुनिश्चित की जाएगी।
जिला प्रशासन द्वारा छठ पर्व के अवसर पर स्वच्छता, प्रकाश, सुरक्षा और सुविधा के समुचित प्रबंधन के लिए सभी विभागों को सतर्क एवं सक्रिय रहने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि जिले में यह पर्व शांति, श्रद्धा और उल्लास के साथ संपन्न हो सके। इस अवसर पर गोपनीय शाखा प्रभारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं संबंधित सभी अधिकारी उपस्थित थे।
भईया जी की रिपोर्ट