नवादा : जिले में ताड़ का पेड़ काटने को लेकर हुए विवाद में 60 वर्षीय बुजुर्ग की सुप्तावस्था में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना कादिरगंज थाना क्षेत्र के जमुआवां गांव में शनिवार देर रात हुई। मृतक की पहचान नारायण यादव के रूप में हुई है।
मृतक का पुत्र श्रवण कुमार का आरोप है कि पूर्व से ताड़ का पेड़ काटने को ले विवाद चल रहा था। इस क्रम में हत्या की धमकियां दी जा रही थी। देर रात जब घर के बाहर पिता जी सोये थे सौखी यादव, सुरेन्द्र यादव, दिलिप यादव व सुरेन यादव ने राड व लाठी डंडे से पिट पिटकर हत्या कर फरार हो गए।
सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। इस बावत पुत्र के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कारवाई आरंभ कर दी गयी है। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
भईया जी की रिपोर्ट