नवादा : नई दिल्ली विज्ञान भवन से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से युवा संवाद तथा बिहार के शिक्षा एवं कौशल विकास से जुड़ी युवा केन्द्रित योजनाओं के शुभारंभ/उद्घाटन/शिलान्यास/लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में 1, अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’, पटना से बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार शामिल हुए। इसका सीधा प्रसारण जिले के डीआरडीए सभागार में उप विकास आयुक्त श्रीमती प्रियंका रानी की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार सरकार एवं मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार द्वारा राज्य के युवाओं के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी द्वारा आज युवाओं के कौशल विकास एवं क्षमता निर्माण हेतु देशभर एवं बिहार के लिए कुल 11 कार्यक्रम एवं योजनाओं का शुभारंभ, उद्घाटन एवं शिलान्यास किया गया। इसमें बिहार में युवा आयोग की स्थापना, जननायक कर्पूरी ठाकुर कौशल विश्वविद्यालय की स्थापना, एन०आई०टी० पटना (बिहटा कैंपस) का लोकार्पण, बिहार के युवाओं को नौकरी का नियुक्ति पत्र वितरण तथा 25 लाख छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति वितरण शामिल है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि शुरू से ही बिहार में युवाओं की शिक्षा, कौशल विकास और रोजगार के क्षेत्र में निरंतर कार्य किया जाता रहा है तथा राज्य सरकार इस दिशा में पूरी प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ रही है। इस अवसर पर गोपनीय शाखा प्रभारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीपीओ समग्र शिक्षा अभियान, प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय, नवादा की छात्राएं तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
भईया जी की रिपोर्ट