नवादा : बदलाव की चाहत रखने वाले जनसुराज के संस्थापक सदस्यों और ग्रासरूट कार्यकर्ताओं के जुनून और जी-तोड़ मेहनत से मात्र एक साल के अंदर जनसुराज पार्टी बिहार के राजनैतिक क्षितिज पर एक प्रकाश पुंज के रूप में जगमगा रही है । जनसुराज पार्टी प्रवक्ता सैयद मसीह उद्दीन ने रजौली विधान सभा क्षेत्र के तारगीर बाजार में शहीद जगदेव स्मारक स्थल पर आयोजित कार्यकर्त्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए यह बातें कहीं।समारोह की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष रणजीत कुमार “चुन्नू” ने की।
श्री मसीह उद्दीन ने सम्मेलन में केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में अपने विचार ब्यक्त करते हुए कहा कि जनसुराज पार्टी के संविधान के अनुसार विधान सभा उम्मीदवारों के चयन में संबंधित क्षेत्र के संस्थापक और प्राथमिक सदस्यों से विचार-विमर्श और रायशुमारी की जानी है और इस कार्य के लिए पार्टी ने भारत के वाइस चीफ औफ आर्मी स्टाफ रहे लेफ्टिनेंट जनरल एस.के.सिंह सहित 137 वरिष्ठ नेताओं को केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त करते हुए उन्हें उम्मीदवारों के चयन की इस प्रक्रिया को पूरा करने का दायित्व सौंपा है।
उन्होंने बताया कि पूर्व आई.ए.एस.अरविंद सिंह,ललन यादव,ए.के.द्विवेदी और एन.पी.मंडल तथा पूर्व आई.पी.एस.आर.के.मिश्रा,जीतेंद्र मिश्रा और बिनोद चौधरी,पूर्व मंत्री सीता राम यादव,पूर्व विधायक मीना द्विवेदी और विनिता विजय,जाने-माने शिक्षाविद के.सी.सिंहा,वरिष्ट अधिवक्ता वाई.वी.गिरी और बसंत चौधरी,पार्टी के वरिष्ठ नेता सैयद मसीहउद्दीन,सुभाष कुशवाहा,सर्वर अली,सुधीर शर्मा,डा.शहनवाज अलम,डा.अरूण कुमार,डा.राजीव कुमार,डा.राज नारायण यादव,प्रो.संजय सुमन, प्रो.कुमार शांतनु ,प्रो.सुरेंद्र मोहन यादव,ओबैदुर्रहमान,प्रीतम सिंह,अमजद हसन,राम लखन दांगी,आर.एन.सिंह,वसीम नैयर,शुभ्रदरा साहनी,उर्मिला सिंह, माधुरी कुशवाहा और नरेश मांझी आदि नेताओं को विभिन्न जिलों के अलग-अलग विधान सभा क्षेत्रों की जिम्मेदारी सौंपी गयी है और गत 3 अक्टूबर से पूरे बिहार में इस तरह से रायशुमारी हो रही है और आगामी 8 अक्टूबर तक यह कार्यक्रम जारी रहेगा।
सम्मेलन में संबंधित विधान सभा क्षेत्र के सभी संभावित उम्मीदवार अनिवार्य रूप से भाग लेंगे और अपनी उम्मीदवारी के समर्थन में अपनी बात रखेंगे जिस के पश्चात पार्टी के संस्थापक और प्राथमिक सदस्य अनुशासित रूप में अपनी राय देंगे अथवा बंद लिफाफे में भी अपनी राय केंद्रीय पर्यवेक्षक को सौंपेंगे।
समारोह का संचालन पार्टी के जिला प्रवक्ता मो.गुलाम मुस्तफ़ा ने किया। इस अवसर पर पार्टी के सह केंद्रीय पर्यवेक्षक उदय शंकर, जिला अभियान समिति के संयोजक श्री सूर्यदेव वर्मा,किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मनोज सिंह,सुखदेव प्रसाद, मो. सफीर आलम, बाल्मीकि राम,रजौली विधान सभा के प्रभारी कमल किशोर बिन्दु, रजौली प्रखंड के अध्यक्ष राजा पांडेय, सुबोध सिंह, सत्येंद्र यादव, पिंकी देवी, सुमंत कुमार सिंह, रिंकू देवी, गीता देवी, जीतेंद्र कुमार और रामदेव चौधरी (सिरदला), रामानंद राज (मेसकौर) और नरहट के प्रखंड अध्यक्ष प्रत्युष यादव मंचासीन रहे।
भईया जी की रिपोर्ट