नवादा : जिले के अकबरपुर थानाध्यक्ष पद पर नवनियुक्त रुपेश कुमार सिन्हा ने देर शाम पदभार ग्रहण किया। इसके पूर्व उन्हें वारिसलीगंज थाना परिसर में आयोजित विदाई समारोह में स्थानीय लोगों व थाना परिवार ने भावभीनी विदाई दी।
उन्होंने बताया अकबरपुर पूर्व से अति संवेदनशील माना जाता रहा है। ऐसे में मेरा पहला प्रयास सांप्रदायिक सद्भाव कायम रखना होगा। नागरिक बगैर किसी संकोच के थाना परिसर आ सकें इसकी समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी। थाना परिसर दलालों का अड्डा बनने के बजाय नागरिकों से गुलजार हो इस पर विशेष ध्यान दिया जायेगा।
अपराध व अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस गश्त तेज करने के साथ शराब धंधेबाजों पर लगाम लगाना पहली प्राथमिकता होगी। ऐसा तभी संभव है जब समाज के हर वर्गों का सहयोग मिले। और सहयोग तभी संभव है जब पुलिस का व्यवहार सभ्य लोगों के साथ मधुर हो। सिन्हा के पदभार ग्रहण के वक्त थाना परिसर में सभी अधिकारी व पुलिस कर्मी मौजूद थे।
भईया जी की रिपोर्ट