नवादा : जिले के पीडीएस विक्रेता अपनी अपनी दुकानें बंद कर पटना में आयोजित महाधरना में भाग लेने पटना रवाना हो गये। डीलर संघ सिरदला के प्रखंड अध्यक्ष शिवन प्रसाद यादव सह यदयू के वरिष्ठ कार्यकर्ता ने बताया कि वर्तमान सरकार सभी विभाग के कर्मी को कुछ न कुछ तोहफा दे रही है। लेकिन जन वितरण प्रणाली के दुकान संचालको के प्रति उदासीन रवैया के कारण राज्य स्तरीय डीलर एकजुटता का परिचय देते हुए पांच सितम्बर से अनिश्चितकालीन कालीन हड़ताल कर पंद्रह नवम्बर को राज्य संघ के आह्वान पर सरकार से अपनी मांगें पुरी कराने को लेकर पटना में महाधरना कार्यक्रम में शामिल हुए।
अध्यक्ष ने बताया कि हमलोग सभी डीलर का जन्वितरण दुकान संचालन सेवा 60 वर्ष कि जाय, एवं 30 हजार रुपया प्रत्येक डीलर को प्रति माह मानदेय राशि भुगतान किया जाय। समेत गयारह सूत्री मांगों में कुछ मुख्य मांग सरकार मान लेती है तो हमलोग महाधरना से वापस होकर अपनी अपनी दुकान नियमित रूप संचालित करने लगेंगे। मौके पर सिरदला प्रखंड के कुल 85 जन वितरण दुकान संचालक पटना के लिए रवाना हुये।
भईया जी की रिपोर्ट