-चोरी की छह बाइक पर सात गैलन में लदे 350 लीटर महुआ शराब बरामद
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल थाना पुलिस को एक बहुत बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने छापेमारी के दौरान अलग-अलग स्थानों से चोरी की छह बाइक पर सात गैलन में लदे 350 लीटर देशी महुआ शराब जब्त किया है। इस दौरान पुलिस ने लाइनर की भूमिका निभा रहे एक कार पर सवार चार बदमाशों को एक पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है। वहीं विधि विरुद्ध एक बालक को निरूद्ध किया है। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार की रात्रि गश्ती के दौरान कौआकोल-रोह मुख्य पथ से करमा गांव के अंदर एक संदिग्ध अवस्था में सफेद रंग की कार खड़ी थी, जिसके बाद कार की जांच किया गया। जांच के दौरान वाहन में सवार लोगों से पूछताछ किया गया।
जांच में गयाजी जिला अन्तर्गत बाईपास थाना क्षेत्र के घुघरीटांड़ मुहल्ला निवासी वासुदेव यादव के पुत्र विष्णु कुमारके पास से एक पिस्टल बरामद किया गया। वहीं पिस्टल बरामदगी के बाद वाहन चालक जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के एरूरी गांव निवासी आनंद किशोर विमल के पुत्र आयुष पांडेय, वाहन में सवार घुघरीटांड के रामानंद पांडेय के पुत्र राहुल कुमार तथा पकरीबरावां थाना क्षेत्र के मड़वा गांव निवासी जगदीश यादव के पुत्र बब्लू कुमार उर्फ करकू को गिरफ्तार करते हुए एक विधि विरूद्ध बालक को भी निरूद्ध किया गया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि कड़ाई से पुछताछ के बाद गिरफ्तार लोगों ने बताया कि उनलोगों के द्वारा शराब की सप्लाई की जाती है। जिसके बाद उनलोगों की निशानदेही पर मंझिला गांव के घने जंगलों में छापेमारी कर छह बाइक पर सात गैलन में लदे 350 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। हालांकि, पुलिस आने की भनक लगते ही अन्य धंधेबाज रात्रि का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे। पुलिस के अनुसार पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाशों ने कई अहम खुलासे किए हैं, जिसके अनुसार पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। छापेमारी टीम में कौआकोल के अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे।
भईया जी की रिपोर्ट