नवादा : जिले में अधिकारियों की मिलीभगत से पीडीएस में व्याप्त भ्रष्टाचार का विरोध आरंभ हो गया है। विरोध करने पर विक्रेता द्वारा महादलित उपभोक्ता का सर फोड़ना महंगा पड़ गया। महादलितों ने दुकान का घेराव कर दिया। सूचना डीएम समेत तमाम अधिकारियों को दी गयी है। मामला गोविंदपुर प्रखंड मुख्यालय बाजार का बताया गया है।
बताया जाता है कि बाजार की महिला पीडीएस विक्रेता मनोरमा देवी द्वारा पिछले कई माह से अंगूठा लगवा खाद्यान्न का वितरण नहीं किया जा रहा था। शिकायत डीएम व एसडीएम से किये जाने के बावजूद कार्रवाई तो दूर जांच तक नहीं की जा रही थी। ऐसे में महादलितों का ग़ुस्सा आपूर्ति पदाधिकारी से लेकर प्रशासन के प्रति था।
मंगलवार को महादलित खाद्यान्न उठाव करने पीडीएस दुकान पहुंचे। आदतन पांच के बजाय चार किलोग्राम खाद्यान्न देने का विरोध महादलितों ने किया। इस क्रम में बिक्रेता पुत्र ने महादलित पर प्रहार कर दिया जिससे सर फट गया। सर से खून निकलता देख महादलितों ने दुकान का घेराव कर दिया। सूचना डीएम – रजौली एसडीएम को दी गयी। फिलहाल अधिकारियों के पहुंचने का इंतजार महादलितों द्वारा किया जा रहा है। स्थिति तनावपूर्ण है। अधिकारियों ने हस्तक्षेप नहीं किया तो कभी भी बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता।
भईया जी की रिपोर्ट