नवादा : जिले के सिरदला प्रखंड क्षेत्र के लौंद पंचायत चमोथा मुहल्ला में मो अनवर मिया के घर का एक दिवार गिर जाने से एक ब्यक्ति कि मौत घटना स्थल पर हो गई। इस क्रम में दुधारू गाय जख्मी हो गयी।
वार्ड सदस्य मो अब्बास मिया एवं पंचायत मुखिया धर्मेंद्र कुमार व समिति सदस्य राजेश कुमार यादव ने बताया कि देर संध्या दुधारु गाय से दूध निकालने के क्रम में अचानक दीवार गिर गया। इस दौरान मो अनवर मियां का पुत्र 48 वर्षीय मो इसराफ़िल मियां की मौत हो गयी।
मृतक की पत्नी अनवरी खातून ने बताया कि पति के देहांत होने से हम सब परिवार का कमाउ पति चला गया। आठ वर्षीय पुत्र अली हुसैन, पुत्री सबनम खातुन, व मुसरत खातुन के माथे से पिता का साया उठ गया। मुखिया धर्मेंद्र कुमार ने प्रशासन से मामले कि जाँच कर पीड़ित परिवार को आपदा राहत कोष से मुआवजे व इंदिरा आवास दिलाने व अन्य सरकारी सुविधा की मांग अंचल अधिकारी से की है।
भईया जी की रिपोर्ट