नवादा : जिला पदाधिकारी श्री रवि प्रकाश के निर्देशानुसार जिले के सभी प्रखंडों के सघन बाजारों एवं हाटों में आम नागरिकों, विशेषकर महिलाओं की सुविधा हेतु पेयजल एवं शौचालय निर्माण की दिशा में ठोस पहल की जा रही है। इसी कड़ी में जिला खनिज फाउंडेशन से प्रथम चरण में कुल 07 सार्वजनिक शौचालयों की स्वीकृति दी गई है। इन शौचालयों का निर्माण पकरीबरावां प्रखंड के पकरीबरावां बाजार एवं धमौल बाजार, नारदीगंज प्रखंड के पड़रिया बाजार, नरहट प्रखंड के शेखपुरा बाजार, रोह प्रखंड के रूपो बाजार, सिरदला प्रखंड के चमोथा बाजार तथा काशीचक प्रखंड के चण्डीनामा बाजार में किया जाएगा।
इन शौचालयों के निर्माण कार्य हेतु निविदा जारी की जा चुकी है।लगभग 25 लाख की लागत से एक शौचालय का निर्माण किया जाएगा। शौचालयों का संचालन जीविका समूह को सौंपा जाएगा, जिसे जीविका दीदियाँ सुलभ शौचालय की तर्ज पर चलाएँगी। यहाँ न्यूनतम उपयोग शुल्क निर्धारित होगा ताकि नियमित देख-रेख एवं स्वच्छता सुनिश्चित की जा सके।
सार्वजनिक शौचालयों में महिलाओं एवं पुरुषों के लिए अलग-अलग व्यवस्था होगी। साथ ही, शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु आरओ वॉटर कूलर लगाए जाएंगे और महिलाओं के लिए सैनिटरी पैड डिस्पोज़ल की भी व्यवस्था होगी। इससे न केवल स्वच्छता की मूलभूत आवश्यकता पूरी होगी, बल्कि बाजारों में आने वाले नागरिकों को पीने के पानी की भी उत्तम सुविधा मिलेगी। यह पहल जनहित में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे स्वास्थ्य एवं स्वच्छता को बढ़ावा मिलेगा तथा बाजारों की समग्र व्यवस्था और अधिक सुव्यवस्थित होगी।
भईया जी की रिपोर्ट