-दो साल के मासूम की गला दबाकर हत्या, दादी और पिता पर आरोप
नवादा : जिले के सीतामढ़ी थाना क्षेत्र के महुआ अहरी गांव में बुधवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी। दो वर्षीय मासूम बच्चे की गला दबाकर हत्या कर दी गयी।सनसनीखेज मामले में बच्चे की मां ने अपने पति, सास, ससुर और गौतनी पर हत्या का आरोप लगाया है। घटना से पूरे गांव में मातम पसरा है।ग्रामीणों के अनुसार, महुआ अहरी निवासी सुरेश यादव के पुत्र गुड्डू कुमार ने अपनी मां उषा देवी के साथ मिलकर अपने ही बच्चे की गला दबाकर हत्या कर दी। बच्चे की मौत की खबर फैलते ही गांव के लोग इकट्ठा हो गये और आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस को बुला लिया।
सूचना पाकर सीतामढ़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक बच्चे की मां कुसुम कुमारी ने पुलिस को दिये आवेदन में कहा कि उसके पति गुड्डू कुमार का संबंध दूसरी औरत से है। इसका विरोध करने पर पति अक्सर उसके साथ मारपीट करता था। इसी विवाद में गुस्से में आकर उसने अपने परिवार के साथ मिलकर बच्चे की गला दबाकर हत्या कर दी।
कुसुम ने बताया कि सास-ससुर भी उसके ही घर में रहते हैं, जबकि तीन अन्य बेटे अलग रहते हैं। सीतामढ़ी थानाध्यक्ष रश्मि कुमारी ने बताया कि महुआ अहरी गांव में मासूम की मौत की घटना हुई है। पुलिस ने मृतक की मां के आवेदन के आधार पर कांड संख्या 112/25 दर्ज की है जिसमें पति, सास, ससुर और गोतनी पर हत्या का आरोप है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा। फिलहाल मामले की जांच आरंभ कर दी गयी है।
भईया जी की रिपोर्ट