नवादा : समाहरणालय, के डीआरडीए सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी श्री रवि प्रकाश की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में आसन्न विधानसभा आम निर्वाचन-2025 के सफल एवं सुचारू संचालन हेतु गठित विभिन्न कोषांगों की गतिविधियों एवं तैयारियों की समीक्षा की गई। बैठक में कार्मिक कोषांग के वरीय पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारी को संपूर्ण मतदान प्रक्रिया हेतु कर्मियों/पदाधिकारियों का आकलन करने का निर्देश दिया गया।
सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को निर्वाचन कार्यों हेतु कर्मियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा आकलन प्रतिवेदन शीघ्र उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया। प्रशिक्षण कोषांग को मतदान कर्मियों का सम्यक एवं प्रभावी प्रशिक्षण कराने के लिए निर्देशित किया गया। सामग्री कोषांग को निर्वाचन प्रयोजनार्थ आवश्यक सामग्रियों की उपलब्धता एवं रख-रखाव की समुचित व्यवस्था करने, साथ ही भंडारण हेतु स्थल चयन एवं कर्मियों के साथ बैठक करने का आदेश दिया गया। वाहन कोषांग को निर्वाचन कार्य हेतु आवश्यक वाहनों का आकलन एवं उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
कंप्यूटराइजेशन/कम्युनिकेशन प्लान कोषांग को सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग हेतु इंटरनेट एवं विद्युत की उपलब्धता का आकलन कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया। स्वीप कोषांग को मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का सतत आयोजन करने का निर्देश दिया गया। विधि व्यवस्था, VM एवं सुरक्षा योजना कोषांग को सभी प्रतिवेदन समय पर उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया। इसी तरह EVM एवं VVPAT कोषांग तथा आदर्श आचार संहिता कोषांग को अपने-अपने निर्धारित दायित्वों का पूरी तत्परता से निर्वहन करने का निर्देश दिया। मीडिया/MCMC कोषांग को निर्वाचन से संबंधित समाचार एवं सोशल मीडिया का सतत अनुश्रवण सुनिश्चित करने तथा सभी कार्य समय पर पूरा करने का आदेश दिया।
इसके अतिरिक्त निर्वाचक नामावली कोषांग, शिकायत निवारण कोषांग, वोटर हेल्पलाइन कोषांग, प्रेक्षक कोषांग, अर्धसैनिक बल कोषांग, AMF कोषांग, कार्मिक कल्याण कोषांग, वज्रगृह एवं मतगणना कोषांग आदि के कार्यों की भी समीक्षा की गई। सभी कोषांगों को अपने-अपने कार्यों का निर्वहन पूरी तत्परता से करने और आगामी बैठक से पूर्व अपनी-अपनी कार्ययोजना प्रस्तुत करने का निर्देश दिया ।
बैठक में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, हिसुआ-सह-अपर समाहर्त्ता नवादा, नोडल पदाधिकारी स्वीप-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी नवादा, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी नवादा-सह-अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी रजौली-सह-अनुमंडल पदाधिकारी रजौली, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी वारिसलीगंज-सह-भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता नवादा सदर, नोडल पदाधिकारी विधि व्यवस्था प्रबंधन-सह-प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा, वाहन कोषांग पदाधिकारी-सह-जिला परिवहन पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी कार्मिक कोषांग-सह-अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, अवर निर्वाचन पदाधिकारी, सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ-साथ सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी एवं सहायक नोडल पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों को निर्वाचन से संबंधित निर्धारित दायित्वों को पूरी तत्परता, समयबद्धता एवं निष्पक्षता से निर्वहन करने का निर्देश दिया गया।
भईया जी की रिपोर्ट