नवादा : राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार द्वारा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस (NDD) का आयोजन 16 सितम्बर 2025 को पूरे राज्य में किया जाएगा। इसके लिए मॉप-अप दिवस 19 सितम्बर 2025 निर्धारित किया गया है। अभियान के अंतर्गत 1 से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों एवं किशोरों को एल्बेंडाजॉल की गोली खिलाई जाएगी।
इस अवसर पर जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक जिला पदाधिकारी श्री रवि प्रकाश के निर्देशानुसार समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित हुई। बैठक में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. योगेंद्र प्रसाद ने राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी साझा करते हुए स्वास्थ्य, आईसीडीएस एवं शिक्षा विभाग की महत्त्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया।
उन्होंने बताया कि 16 एवं 19 सितम्बर को जिले के सभी बच्चों और किशोरों को कृमिनाशक दवा खिलाकर कृमि संक्रमण के दुष्प्रभावों से बचाया जाएगा। सिविल सर्जन डॉ. विनोद चौधरी ने निजी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों से अनुरोध किया कि वे अपने विद्यालयों में नामांकित सभी विद्यार्थियों को एल्बेंडाजॉल की गोली खिलाना सुनिश्चित करें तथा बच्चों की सुरक्षा हेतु आवश्यक दिशा-निर्देशों का पालन करें।
जिला कार्यक्रम प्रबंधक अमित कुमार ने सभी प्रखंड स्तरीय चिकित्सा पदाधिकारियों से समयबद्ध तरीके से प्रशिक्षण आयोजित करने का आग्रह किया। वहीं पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के जिला प्रतिनिधि श्री नवीन कुमार पांडे ने कार्यक्रम की रूपरेखा, लक्ष्य एवं रिपोर्टिंग व्यवस्था पर विस्तार से प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया।विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, विश्व की लगभग 24 प्रतिशत आबादी कृमि संक्रमण से प्रभावित है, जो बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास, पोषण, शिक्षा एवं भविष्य की उत्पादकता पर गंभीर असर डालता है।
क्रियान्वयन रणनीति के तहत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा एवं विद्यालय शिक्षक बच्चों को दवा उपलब्ध कराएंगे। सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों, पॉलिटेक्निक और आईटीआई संस्थानों में एल्बेंडाजॉल की गोली दी जाएगी। साथ ही, स्कूल न जाने वाले एवं आंगनवाड़ी केंद्र से बाहर के बच्चों को भी आशा कार्यकर्ताओं के सहयोग से इस अभियान में शामिल किया जाएगा। किसी भी प्रतिकूल घटना की सूचना हेतु राज्य हेल्पलाइन नंबर 104 सक्रिय रहेगा। राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार का संकल्प है — “हर बच्चा, हर किशोर – कृमि मुक्त और स्वस्थ जीवन की ओर।”
भईया जी की रिपोर्ट