– नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय छात्रावास में हुआ वितरण
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र के हरदिया पंचायत नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय छात्रावास में एसडीएम स्वतंत्र कुमार सुमन की ओर से 100 छात्रों के बीच पोशाक, बैग व जूते का वितरण किया।मौके पर प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राकेश कुमार, छात्रावास संचालक सह मध्य विद्यालय चिरैला के प्रधानाध्यापक सोमनाथ, छात्रावास प्रबंधक सुनील कुमार एवं पूर्व संचालक सह शिक्षक राजीव कुमार मौजूद रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत छात्रावास संचालक सोमनाथ ने एसडीएम स्वतंत्र कुमार सुमन को पुष्पगुच्छ देकर अभिनंदन किया एवं छात्राओं ने स्वागत गीत गाया। प्रधानाध्यापक सह संचालक सोमनाथ ने बताया कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय छात्रावास में 6 वर्ष से अधिक के अनाथ, भीख मांगने वाले, रेलवे स्टेशन या बस पड़ाव पर रहने वाले, कूड़ा-कचरा बीनने वाले, ईंट भट्टों पर मजदूरी करने वाले, भौगोलिक कारण से विद्यालय पहुंचने में अक्षम बच्चे, घुमंतू परिवार के बच्चे, उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र के बच्चे, जिनके माता-पिता काम के सिलसिले में पलायन कर गये हों और जिन्हें बाल श्रम से मुक्त कराया गया हो, उनके लिए छात्रावास में पठन-पाठन की उत्तम व्यवस्था है।
इसके साथ ही हॉस्टल में 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले बच्चों का भी चयन किया जाता है, ताकि उनका सर्वांगीण विकास हो सके। वर्तमान वित्तीय वर्ष में छात्रावास के सभी 100 बच्चों को पोशाक, जूता व बैग दिया गया है। एसडीएम ने सभी बच्चों से मिलकर उनका हालचाल जाना एवं परिश्रम से पढ़ाई कर बेहतर भविष्य बनाने के गुर सिखाए। मौके पर शिक्षक सौरभ कुमार, उपेंद्र कुमार व सकलदेव प्रसाद यादव, शिक्षिका पुष्पा कुमारी व नीलम कुमारी के अलावे रात्रि प्रहरी रवींद्र कुमार मौजूद रहे।
भईया जी की रिपोर्ट