नवादा : जिले के रजौली प्रखंड क्षेत्र के रजौली पूर्वी पंचायत मुखिया संजय यादव की पहल पर तृतीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर पंचायत के होनहार छात्र-छात्राओं को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए लैपटॉप देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना और शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक वातावरण तैयार करना था।
शुभारंभ दीप प्रज्वलन से
कार्यक्रम का शुभारंभ सेवानिवृत्त जिला शिक्षा पदाधिकारी (सारण) श्री अवधेश यादव एवं जिला परिषद की पूर्व अध्यक्ष पिंकी भारती द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर उपस्थित सभी अतिथियों ने शिक्षा को समाज के उत्थान की कुंजी बताते हुए कार्यक्रम की सराहना की।
गरिमामयी उपस्थिति
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार विधान परिषद सदस्य प्रोफेसर नवल किशोर यादव उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि— “ग्रामीण अंचल की प्रतिभा अपार है। यदि इन बच्चों को सही मार्गदर्शन और संसाधन मिलें तो वे न केवल क्षेत्र बल्कि पूरे देश का नाम रोशन कर सकते हैं।” विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष उदय यादव, महिला अध्यक्ष रेणु सिंह, श्रवण कुमार कुशवाहा, प्रेमा चौधरी, नीलम देवी और रजौली प्रमुख प्रतिनिधि बबलू यादव मंचासीन रहे।
गणमान्य लोगों की सहभागिता
इस अवसर पर डॉ. परमेश्वर दयाल (एमएलसी प्रतिनिधि), नंदकिशोर यादव, विकास यादव, रामजतन यादव, बालकिशन यादव तथा समाजसेवी रुद्र प्रताप सिंह समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी वक्ताओं ने शिक्षा को समाज की प्रगति का मूल आधार बताते हुए छात्रों का उत्साहवर्धन किया।
मंच संचालन एवं सहयोग
कार्यक्रम का सफल मंच संचालन एमएलसी प्रतिनिधि डॉ. परमेश्वर दयाल ने किया। आयोजन में सुमित कुमार, विकास कुमार एवं सोलंकी का विशेष सहयोग रहा, जिन्होंने पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
मुखिया संजय यादव का संकल्प
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुखिया संजय यादव ने कहा कि “यह प्रतियोगिता केवल पुरस्कार देने का माध्यम नहीं है, बल्कि विद्यार्थियों के अंदर प्रतिस्पर्धा की भावना और नई ऊर्जा जगाने का प्रयास है। भविष्य में भी ऐसे आयोजन लगातार होते रहेंगे, ताकि ग्रामीण प्रतिभाओं को उचित मंच मिल सके।”
ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा का नया संदेश
प्रतियोगिता और पुरस्कार वितरण से न केवल प्रतिभागी छात्रों का मनोबल बढ़ा, बल्कि पूरे क्षेत्र में शिक्षा के प्रति जागरूकता और सकारात्मक संदेश गया। कार्यक्रम स्थल पर बड़ी संख्या में विद्यार्थी, अभिभावक और स्थानीय लोग उपस्थित रहे, जिन्होंने इस प्रकार के आयोजन की सराहना की।
भईया जी की रिपोर्ट