नवादा : जिले के रजौली प्रखंड क्षेत्र के रामलाल इंटर विद्यालय में “मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत सजग विषय में विद्यार्थियों को आग लगने के कारण और इससे बचने के उपायों के बारे में अवगत कराया गया। प्रभारी प्राचार्य राणा रंजीत आजाद ने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए विद्यार्थियों को इस विषय से जुड़े आयामों की जानकारी दी। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ-चढकर हिस्सा लिया।
छात्रा चांदनी, चंद्रमणि, सुरुचि, पूर्व बाल संसद के सदस्य- नैंसी, खुश्बू, प्रिंस और संदीप, विद्यालय बाल संसद के वर्तमान शिक्षामंत्री पूनम कुमारी, खेल मंत्री अंशु कुमारी, स्वास्थ्य मंत्री रचना कुमारी आदि ने भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। कक्षा नवम्, दशम, 11 वीं एवं 12 वीं, विज्ञान क्लब, ईको क्लब, युथ क्लब और गणित क्लब के प्रभारियों ने भी इस कार्यक्रम में शामिल होकर विद्यार्थियों को वन, गैस वज्रपात, बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओ के दौरान बचाव के उपायों की जानकारी दी।
अगले शनिवार के कार्यक्रम की थीम बाढ़ से बचाव के उपाय निर्धारित की गयी। 5 सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर पर हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत और उर्दू भाषाओं में निबंध प्रतियोगिता, पेंटिंग, भाषण प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी आदि कार्यक्रमों की तैयारी की रुपरेखा तय की गयी। कार्यक्रम में मंच संचालन शिक्षक राजेश गुप्ता एवं जयराज भारती ने किया।
इस अवसर पर शिक्षक अरविंद कुमार, विकास कुमार, संदीप कुमार, मयंक सागर, शषि कुमार, संजीव कुमार, अब्दुल सलाम, आशुतोष कुमार, देवेंद्र चौबे, संगीता कुमारी, सोनी कुमारी, नित्या कुमारी, काजल कुमारी, नाजिया तब्बसुम, और लिपिक संजय कुमार उपस्थित रहे।
भईया जी की रिपोर्ट