नवादा : सतत सुखाड़ क्षेत्र जिले में काफी लम्बे अर्से बाद मानसून का साथ मिलने से किसानों में खुशी देखी जा रही है। हालिया एक-दो दिनों में बारिश की रफ्तार थम गयी सी दिखती है, लेकिन मानसून की गति सामान्य बनी हुई है। जिले के विभिन्न हिस्सों में बारिश हल्की से मध्यम दर्जे तक जारी है। इससे जिले भर की खेती-किसानी मजबूत हो रही है। अब तक जिले में 95 फीसदी धान की रोपाई पूरी हो गयी है।
मौसम का साथ मिलते जाने से अब आने वाले एक-दो दिनों में ही शत-प्रतिशत धान आच्छादन पूरा होने की संभावना है। फिलहाल, अगले 07 दिनों तक बारिश का पूर्वानुमान है, जिससे किसान खुश दिख रहे हैं। इस बीच, मौसम में तापमान स्थिर रहने लेकिन उमस बरकरार रहने का पूर्वानुमान है, जिससे आम लोगों को परेशानी उठाने की नौबत बनी रहेगी।
इस बीच जिले में धान आच्छादन की गति काफी तेज हो गयी है। जिले में 95.06 फीसदी धान आच्छादन अब तक किया जा चुका है। 87769.169 हेक्टेयर के लक्ष्य के विरुद्ध अब तक जिले में 83439.31 हेक्टेयर में धान रोपाई कर ली गयी है। मानसून का साथ अब तक बेहतर मिल रहा है, जिससे जिले के किसानों को धान आच्छादन में काफी मदद मिल रही है। जिले भर में अगस्त माह में भी बेहतर बारिश हो रही है। हालिया दिनों में सारी परिस्थितियां लगातार अनुकूल बनी हुई हैं। अच्छी बात यह है कि अभी भी बारिश होने का पूर्वानुमान जताया गया है।
तेजी से जारी है धान आच्छादन
जिले के सभी प्रखंडों में धान आच्छादन का कार्य काफी तेजी से जारी है। जिला कृषि विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, अकबरपुर प्रखंड में 95.172 प्रतिशत, गोविंदपुर में 99.992, हिसुआ प्रखंड में 96.842, काशीचक में 98.487, कौआकोल में 95.478, मेसकौर में 91.972, नारदीगंज में 100, नरहट में 99.043, नवादा सदर में 97.134, पकरीबरावां में 96.279, रजौली में 91.319, रोह में 96.598, सिरदला में 86.686 तथा वारिसलीगंज प्रखंड में अब तक 93.442 प्रतिशत धान आच्छादन हो चुका है। इस प्रकार, समग्र रूप से जिले में 87604 हेक्टेयर की जगह वर्द्धित लक्ष्य की ओर जिले के किसान अग्रसर हैं।
94.6 एमएम बारिश
जिले में अगस्त माह में अब तक 94.6 एमएम बारिश दर्ज की गयी है। अगस्त माह में औसत वर्षापात 249.40 एमएम है इस लिहाज से हर दिन औसतन 8.31 एमएम बारिश जरूरी मानी जाती है। इस प्रकार, अब तक 03.15 एमएम बारिश अगस्त माह में औसत वर्षापात से अधिक हुई, जो किसानों के लिए काफी कारगर साबित हो रहा है।
अगस्त माह के अब तक के आंकड़े बताते हैं कि अकबरपुर प्रखंड में 07 दिनों की बारिश में 105.4 एमएम, गोविंदपुर में 07 दिनों की बारिश में 127.6, हिसुआ में 05 दिनों की बारिश के बीच 43.8, काशीचक में 05 दिनों में 82, कौआकोल में 06 दिनों में 198.6, मेसकौर में 05 दिनों में 27.4, नारदीगंज में 07 दिनों में 84.8, नरहट में 04 दिनों में 33.8, सदर में 05 दिनों में 472.4, पकरीबरावां में 05 दिनों में 66, रजौली में 07 दिनों में 147, रोह में 08 दिनों में 151.6, सिरदला में 06 दिनों में 76.1 तथा वारिसलीगंज प्रखंड में 05 दिनों में 46.6 एमएम वर्षापात दर्ज की गयी है। इस प्रकार, जिले भर में कुल 11 दिनों में 10 दिनों की बारिश के बीच 1234.9 एमएम बारिश दर्ज की गयी है, जो किसानों के लिए काफी मददगार साबित हुई है। चूंकि अभी मानसून लगातार सक्रिय है, इसलिए किसान आश्वस्त दिख रहे हैं।
भईया जी की रिपोर्ट