नवादा : जिले में चोरी की घटनाएं थमने के बजाय दिनों दिन बढ़ती जा रही है। पुलिस भी प्राथमिकी दर्ज कर अपने कर्तव्य की इति श्री कर लें रही है। ताज़ा मामला नगर थाना क्षेत्र के न्यू एरिया मुहल्ले में अज्ञात चोरों ने अधिवक्ता अवनीश कुमार के मकान में किराये पर रह रहे घोसतावां निवासी आशीष कुमार के बंद फ्लैट का ताला तोड़कर हजारों रुपये मूल्य का सामान चुरा लिया।
वारदात तब सामने आयी, जब पीड़ित आशीष कुमार एक सप्ताह की छुट्टी बिताकर अपने फ्लैट पर लौटे। जैसे ही उन्होंने दरवाजा का ताले टूटे होने से उनके पैरों तले जमीन खिसक गयी। अंदर प्रवेश करते ही नजारा देखकर परिजनों के होश उड़ गये। चोर गैस सिलेंडर, दो बोरा चावल और आटा, मिक्सी मशीन तथा दो बैग लेकर फरार हो चुके थे। चौंकाने वाली बात यह रही कि इतनी मात्रा में सामान ले जाने के बावजूद न तो मकान में रह रहे अन्य लोगों को कोई आहट हुई और न ही आसपास के मुहल्ले वासियों ने किसी संदिग्ध गतिविधि को देखा।
पीड़ित ने तुरंत नगर थाना पहुंचकर अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी। पुलिस ने कांड दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। दूसरी ओर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधौल बेलदारी में विजय चौहान की टोटो की चोरी कर ली। चौहान ने नगर थानाध्यक्ष को आवेदन देकर अज्ञात चोरों पर टोटो वाहन की चोरी का आरोप लगाया है।
पीड़ित ने बताया कि उनका टोटो ही परिवार की जीविका का एकमात्र साधन था, जिससे वे रोजाना की आमदनी कर घर का खर्च चलाते थे। विजय चौहान के अनुसार, रोजाना की तरह उन्होंने टोटो घर के समीप खड़ा कर दरवाजा बंद कर सोने चले गये। सुबह जब नींद खुली और वे बाहर निकले, तो टोटो अपने स्थान से गायब था। हड़बड़ी में उन्होंने आसपास के मुहल्ले और गलियों में काफी खोजबीन की, लेकिन वाहन का कोई पता नहीं चला।
पीड़ित ने बताया कि चोरी से उनके परिवार की रोजमर्रा की जिंदगी पर गहरा असर पड़ा है, क्योंकि, टोटो ही उनका आजीविका का मुख्य स्रोत था। टोटो चोरी होने से उनकी आर्थिक स्थिति पर बड़ा संकट खड़ा हो गया है। घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने और संभावित रूट की पड़ताल में जुटी है, ताकि जल्द-से-जल्द अपराधियों के सुराग का पता लगाया जा सके।
भईया जी की रिपोर्ट