नवादा : जिले में इंडिया गठबंधन की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान हुई घटना का विरोध जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी स्वर्गीय मां के खिलाफ की गई कथित अभद्र टिप्पणी के विरोध में एनडीए ने बंद का आह्वान किया था। सुबह होते ही एनडीए कार्यकर्ता नगर के सड़कों पर उतर बाजार बंद कराने में लग गये। वैसे दुकानदारों ने स्वत: सुबह से ही अपने अपने प्रतिष्ठानों को बंद कर रखा था।
इस क्रम में प्रजातंत्र चौक समेत दर्जनों स्थानों पर प्रदर्शन कर राहुल-तेजस्वी का विरोध किया। कइ स्थानों पर तनाव उत्पन्न कराने का प्रयास किया गया लेकिन पुलिस की सतर्कता से किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई। सड़कों पर वाहनों के नहीं चलने से यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ।बारह बजे के बाद धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हुई लेकिन बाजारों में भीड़ भाड नहीं देखा गया। हिसुआ विश्व शांति चौक के पास पूर्व विधायक अनिल सिंह के नेतृत्व में बैरिकेडिंग कर आवागमन को बाधित कर दिया। बाजार वासियों ने स्वत: अपने अपने प्रतिष्ठानों को बंद कर बंद को पूर्ण समर्थन दिया। कुल मिलाकर बंद शांतिपूर्ण संपन्न हुआ।
भईया जी की रिपोर्ट